उत्तर प्रदेश: हापुड़ में वकीलों का हंगामा, पुलिस ने कर दिया लाठीचार्ज, कई वकीलों को आई चोट, जाने क्या है मामला!

0
424

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मंगलवार को एक महिला वकील पर दर्ज FIR क्या दर्ज़ हुई वकीलों ने जाम लगाकर काफ़ी ज्यादा हंगामा कर दिया। ओर जब पुलिस उन्हें वहां से हटाने गई, तो काफ़ी ज्यादा नोकझोंक होने लगी। इसके बाद कई वकील पुलिस से ही भिड़ पड़े। इस पर पुलिस ने वहा पर लाठी फटकार कर उन्हें खदेड़ा और उन्हे कोर्ट परिसर के अंदर किया। इस दौरान कई वकीलों को चोट भी आ गई, जिन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल तो कोर्ट के बाहर ही कई थानों की फोर्स तैनात है। देर शाम तक वकीलों का यह हंगामा चलता ही रहा।दरअसल, बात ये थी के बीते शुक्रवार को एक कार में सवार होकर महिला वकील प्रियंका त्यागी अपने पिता और 2 लोगों के साथ हापुड़ से गाजियाबाद की तरफ जा रही थी। लेकीन जब वह गढ़ रोड पर एक होटल के पास में पहुंची, तो एक सिपाही ने अपनी लेपर्ड बाइक से उनकी कार में ही टक्कर मार दी। महिला वकील ने अब इस सिपाही पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया।

जबकि इस मामले में ही रेलवे रोड चौकी पर तैनात सिपाही मोहन का भी आरोप है कि वह अपनी ड्यूटी के लिए थाने जा रहा था। तभी इस कार ने हॉर्न बजाया। उसने अपना हाथ हिलाते हुए सड़क खाली का इशारा किया, लेकिन कार चालक ने कार वही रोक दी। जिसमें सवार एक व्यक्ति और महिला वकील ने उससे वही पर मारपीट कर दी।

इस मामले में महिला वकील और पिता पर दर्ज हुआ था केस 

इस सिपाही की तहरीर पर ही पुलिस ने महिला वकील और उनके पिता पर सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित और कई विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस इस महिला वकील पिता को पकड़कर कोतवाली ले गई थी। इस मामले की जानकारी होने पर काफ़ी बड़ी संख्या में वकील भी कोतवाली पर पहुंच गए थे। जिसके बाद इस महिला वकील के पिता को पुलिस ने उस समय छोड़ दिया था। तब कही जाकर उस समय मामला शांत हो गया था। लेकिन पुलिस की तरफ से दर्ज इस केस को ही वकील वापस लेने की मांग करने लगे।

वकीलों ने केस वापस लेने और इस सिपाही पर कार्रवाई की भी मांग की 

इसी मामले को लेकर मंगलवार को बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कोई भी न्यायिक कार्य नहीं किया। वे तहसील चौपला पर जाम लगाकर मुकदमा वापस लेने की मांग करने लगे। ओर दोषी सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी करने लगे। हंगामा होता और जाम लगता देख कई सारे थानों की फोर्स पहुंची, तो वकीलों की पुलिस से वहा पर नोकझोंक हो गई। पुलिस ने जब लाठी फटकारी, तो वकील काफ़ी ज्यादा उग्र हो गए और पुलिस से ही भिड़ गए।वकील महिला वकील और उनके पिता के खिलाफ मे दर्ज केस को वापस लेने, और आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने और थाना प्रभारी को भी तत्काल निलंबित करने की अपनी मांग पर अड़े थे।

ओर किसी तरह भी समझौते को तैयार नहीं, हड़ताल का ऐलान

वहा पर वकीलों ने एक सुर में ही कहा कि किसी भी सूरत में वह समझौता नहीं करेगे। इस दौरान वकील और पुलिस अफसरों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। साथ ही वकील वहा धरने पर बैठ गए। शाम करीब 6 बजे तक तक यह हंगामा चलता रहा। अब वकीलों ने बुधवार को हड़ताल करने करने का ऐलान किया है।

ASP बोले- दोनों तरफ के ही 3-3 लोग घायल हुए

इस मानले में एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया, ” महिला वकील और सिपाही में काफ़ी झगड़ा हुआ था। वकील समेत ही दो लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस भी दर्ज किया गया था। जिसे लेकर आज काफ़ी हंगामा हो गया। वकीलों ने पहले तो पुलिसकर्मी से अभद्रता की, उसके बाद बचाव में आए पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गए। इस दौरान हल्की मारपीट वहा पर हुई है, दोनों तरफ से 3-3 लोग घायल हुए हैं। इन सभी का मेडिकल कराया जा रहा है। इन वकीलों को समझाया जाएगा, ताकि काननू व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here