AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी काफ़ी तेज हो गई है. बता दें गाजियाबाद में BJP कार्यालय के अन्दर ही निकाय चुनाव के टिकट बंटवारे को लेकर काफ़ी विवाद हुआ है.
वहा पर अमित वाल्मीकि और पार्षदों के बीच जमकर लात-घूंसे चले हैं. और यह पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप में झगड़ा हुआ है. अब इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है.बता दें कि गाजियाबाद में ही बीजेपी दफ्तर में जमकर जूता-घूसे चले है.
#पार्षद चुनाव मछली बाज़ार बन गया है, लगभग हर ज़िले से इस तरह की नाराज़गी भरे वीडियो देखने को मिल रहे हैं.. ये वीडियो #ग़ाज़ियाबाद की बताई जा रही है…#निकाय_चुनाव #up 🙄 pic.twitter.com/cfdMDmV9co
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) April 24, 2023
BJP कार्यालय में अब कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच विवाद बढ़ता देख किसी तरह पुलिस ने आकर बीच बचाव कराया. अमित वाल्मीकि और पार्षदों के बीच जमकर लात-घूंसे चले है. बीजेपी दफ्तर के भीतर ही कई अश्लील गाली भी दी गई है.बताया तो यह जा रहा है, कि टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच काफ़ी मारपीट हुई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी नेताओं ने इस बार पैसे लेकर टिकट बांटे हैं. भाजपा दफ्तर में एक दूसरे को पटक-पटकरकर मारा गया है.