उत्तर प्रदेश Rapid Rail : गाजियाबाद से मेरठ पूरी तरह तैयार रैपिड रेल, RapidX उद्घाटन की डेट भी लगभग कन्फर्म!

0
1066

AIN NEWS 1 Rapidex Rail : दिल्‍ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल को लेकर एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दुहाई से लेकर गाजियाबाद तक पहले चरण का उद्घाटन दीपावली से पहले ही हो सकता है. स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ही इसको हरी झंडी दिखा कर इसकी शुरुवात कर सकते हैं. वहीं, गाजियाबाद से मेरठ तक का इसका उद्घाटन भी मार्च 2024 तक ही हो सकता है. दुहाई से लेकर मेरठ साउथ स्‍टेशन (परतापुर तिराहा) के बीच में करीब 25 किलोमीटर की दूरी है, जिसमें अभी तक एलिवेटेड निर्माण कार्य लगभग पूरा ही कर लिया गया है. 70 फीसदी तक इसके लिए ट्रैक बिछाया जा चुका है.

जान ले एमडी ने लिया इसका जायजा 

दरअसल, एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने मिडिया को शनिवार के दिन बताया कि दिल्‍ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिडएक्‍स रेल कॉरिडोर पर दुहाई से मेरठ साउथ स्‍टेशन तक चल रहे निर्माण कार्यों का पूरा जायजा लिया गया है. एमडी विनय कुमार सिंह ने इस सेक्‍शन के सभी स्‍टेशनों और ट्रैक बिछाने, ओएचई इंस्‍टालेशन आदि कार्यों का भी पूरी तरह से निरीक्षण किया.

किया गया सभी स्‍टेशनों का निरीक्षण

एमडी ने इस मामले में बताया कि साहिबाबाद से दुहाई तक को ही प्रथम प्रायोरिटी सेक्‍शन बनाया गया है, जो कि कुल 17 किलोमीटर का है. वहीं, मेरठ साउथ से दुहाई तक को दूसरा प्रायोरिटी सेक्‍शन घोषित किया गया है. इस दौरान दूसरे प्रायोरिटी सेक्‍शन के सभी स्‍टेशनों मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ के स्‍टेशनों को भी बहुत जल्‍द काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

इसके लिए 70 फीसदी ट्रैक को बिछाने का काम लगभग पूरा 

उन्‍होंने बताया कि अगले साल मार्च तक ही दुहाई से मेरठ साउथ यानी परतापुर तक रेपिड रेल को पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा. इस सेक्‍शन में अप और डाउन की कुल लंबाई 50 किलोमीटर लंबी है. इसमें 70 फीसदी ट्रैक को बिछाया जा चुका है. उन्‍होंने कहा कि जिन ट्रैकों का काम पूरा हो गया है, उनपर ट्रॉली में सवार होकर पूरी तरह से जायजा लिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here