एक जुलाई से हो गए ये 8 बदलाव, आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर ?

0
642

Table of Contents

एक जुलाई से हो गए ये 8 बदलाव, आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर ?

जुलाई की शुरुआती हो चुकी है. महीना शुरु होते ही आम लोगों की जिंदगी से जुड़े 8 बदलाव भी देखन  को मिल चुके है. फिर चाहे वो एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम हो , या फिर सीएनजी पीएनजी की कीमत.
यहां तक जूते-चप्पल, बैंक पॉलिसीज तक में कई बदलाव हो चुके हैं, जिसका असर आम लोगों की पॉकेट में पर देखने को मिल सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आम लोगों की जेब पर कितना असर पडऩे वाला है.
क्रेडिट कार्ड पर 20 फीसदी टीसीएस
विदेश में क्रेडिट कार्ड खर्च को टीसीएस के दायरे में लाने वाला नया नियम आज से लागू हो गया है. इसका मतलब है कि 7 लाख से ज्यादा के खर्च पर 20 फीसदी तक टीसीएस चार्ज लगेगा. यानी अगरद आप विदेश में क्रेडिट कार्ड पर 7 लाख या उससे कम खर्च करते हैं तो कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा और अगर उससे ज्यादा करते हैं तो प्रति ट्रांजेक्शन 20 फीसदी का चार्ज लगेगा.
एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी का मर्जर  
एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के बीच मर्जर य 1 जुलाई, 2023 यानी आज से प्रभावी हा गया है. जैसा कि एचडीएफसी ग्रुप के अध्यक्ष दीपक पारिख ने घोषणा की है. एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी की दोनों टॉप मैनेज्मेंट टीमों ने फाइनेंशियल कंपनियों, उनके शेयरधारकों, ग्राहकों और ओवरऑल इकोनॉमी पर इसके पॉजिटिव इंपैक्ट को उजागर करते हुए इस मर्जर पर अपना विश्वास व्यक्त किया है.
आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड्स
मौजूदा समय में फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है. वैसे भी सभी बैंक इन पर ग्राहकों को अच्छा खासा ब्याज ऑफर कर रहे हैं. 1 जुलाई 2023 यानी आज से आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड्स पर ज्यादा ब्याज मिलेगा. मौजूदा समय में इसमें 7.35 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है, जिसे 1 जुलाई से बढ़ाकर 8.05 फीसदी किया जा सकता है. इसमें प्रत्येक 6 महीने में बदलाव होता रहता है.
क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर                
1 जुलाई 2023 यरनी आज से देशभर में खराब क्वालिटी वाले फुटवियर की मैन्युफैक्चरिंग और सेल पर रोक लगाई जा सकती है. केंद्र सरकार ने देशभर में क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर लागू करने का ऐलान किया है, जिसे 1 जुलाई से यानी आज से लागू कर दिया गया है. इसके बाद सभी फुटवियर कंपनियों के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर नियमों का पालन करना जरूरी होगा.
गैस सिलेंडर के नहीं बदले दाम    
महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव देखने को मिलता है. इस बार ना तो डॉमेस्टिक गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव देखने को मिला है. ना ही कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में किस तरह का बदलाव हुआ है. जबकि जून के महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 83.5 रुपये की कटौती की गई थी और इससे पहले 1 मई 2023 को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 172 रुपये कम हुई थी. मार्च के बाद से डॉमेस्टिक गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.
सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
आईजीएल की वेबसाइट के अनुसार सीएनजी और पीएनजी के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी की कीमतें अप्रैल वाली ही लागू रहेंगी. आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2023 में दिल्ली में सीएनजी के प्राइस 73.59 रुपये देखने को मिले थे, जो अभी तक हैं. वहीं दूसरी ओर पाइप नेचुरल गैस के दाम 48.59 प्रति सीएसएम है, जिसमें आखिरी बार 9 अप्रैल को बदलाव देखने को मिला था.
आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा 
प्रत्येक टैक्सपेयर को अपना आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करना आवश्यक है. इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख जुलाई में करीब आ रही है. यदि आपने अभी तक अपना आईटीआर दाखिल नहीं किया है, तो इसे 31 जुलाई तक पूरा कर लें.
पैन-आधार कार्ड लिंक  
अगर किसी ने भी 30 जून तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया होगा, तो एक जुलाई से उन लोगों का पैन कार्ड इनोपरेटिव हो जाएगा. इसका मतलब है कि वह कोई भी बैकिंग से जुड़े काम नहीं कर पर पाएगा. आने वाले दिनों में उसके सामने कई तरह की मुश्किलें सामने आ सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here