कमरे के फर्श पर मिला गला कटा शव, मकान मालिक ने दी पुलिस को सूचना !

0
666
कमरे के फर्श पर मिला गला कटा शव, मकान मालिक ने दी पुलिस को सूचना !

खोड़ा क्षेत्र के आदेश नगर में एक खुन का मामला सामने आया है बता दे कि 10 अगस्त की सुबह करीब दस बजे तीन मंजिला मकान के कमरे में रुकमणी कुमारी  जिसकी उर्म 30 वर्ष की बताई जा रही है उसकी हत्या कर दी गई है  रुकमणी का गला कटा शव मिला है मकान मालिक विशम्बर सिंह ने बताया कि  बदबू फैलने पर खिड़की खोलकर देखा तो वह खून से लथपथ पड़ी थी। कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद थी। घटना के बाद पति जितेंद्र कुमार झा पांच साल की बेटी अंजली को लेकर भागा हुआ है। मृतका की बहन राधा ने जितेंद्र पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट व हत्या का आरोप लगाया है।

क्या है पुरा मामला   

खोड़ा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर अपनी बेटी के साथ फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि बिहार के जिला अररिया में फारबिसगंज ग्राम की रुक्मणी कुमारी जमुआ गामं के पति जितेंद्र कुमार झा के साथ और इनकी छह साल की बेटी जिसका नाम अंजली बताया जा रहा है रुक्मणी अपने पती और बेटी के साथ किराए के मकान में रहती थी। जिंतेंद्र मजदूरी करता था दोनों ने गाजियाबाद के विजयनगर के आर्य समाज मंदिर में 17 अक्टुबर 2017 को प्रेम विवाह किया था और फिर दोनो साथ में रहते थे लेकिन बृहस्पतिवार को रुकमणि की मौत हो चुकी उसके घर में उसका कटा हुआ गला  मिला है

मकान मालिक नें दी जानकारी

बता दे कि मकान मालिक विशम्बर सिंह ने बताया कि सुबह पौने दस बजे वह मोटर चलाने के बाद पानी की टंकी को देखने छत पर गए थे। जब वह छत पर पहुंचा तो  तीसरी मंजिल पर कमरे से बदबू आने पर उन्होंने अंदर आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सूचना पर तुरंत पुलिस पहुंची और कुंडी खोलकर अंदर गई तो देखा कि शव सड़ चुका था। गर्दन कटी और जीभ व आंखें बाहर आ चुकी थीं। मकान मालिक से मृतका के परिजनों का नंबर लेकर पुलिस ने उन्हें सूचना दी। पड़ोसियों ने बताया कि जितेंद्र आए दिन रुकमणी को पीटता था। दोनों का छोटी-छोटी बात पर झगड़ा होता था, बावजूद इसके रुकमणी पति से अलग नहीं रहना चाहती थी। मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जितेंद्र झा को बुधवार सुबह छह बजे आखिरी बार देखा था। उसके बाद वह अंजली को साथ लेकर भाग गया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजन और रिश्तेदारों ने जितेंद्र पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने बताया कि परिजनों से घटना में कोई शिकायत नहीं मिली है। हत्या किस समय और कैसे हुई है इसका अभी ठीक से पता नंही चल पाया है जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक कुछ  नहीं कह सकते है

रुकमणि की बहन ने लगाया अरोप जितेंद्र पर

रुकमणी की बहन पुलिस स्टेशन पहुच कर बहन राधा दिल्ली बदरपुर गांव में रहती हैं। सूचना मिलने के बाद वह रोते-बिलखते हुए खोड़ा थाने पहुंची और जितेंद्र पर बहन रुकमणी को मारने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि प्रेम विवाह करने के बाद जितेंद्र बात-बात पर उनकी बहन को पीटता था। बहन के पास एक फोन भी था। वह उनसे फोन पर बात करते हुए जितेंद्र की प्रताड़ना के बारे में बताती थी। पुलिस जितेंद्रव और उसकी बेटी की जांच मे लग गई है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी हमारे हाथों मे होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here