क्या गाजियाबाद पुराने बस अड्डे से बंद होगा बसों को संचालन, तो कहा से चलेंगी बसें?

0
524

AIN NEWS 1 गाजियाबाद: बता दें जल्‍द ही अब पुराने बस अड्डे से उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों का संचालन बंद होगा. इस बस अड्डे को अब न्‍यू हिंडन विहार में शिफ्ट किया जाएगा. यानी अब यात्रियों को बस पकड़ने के लिए न्‍यू हिंडन विहार ही जाना होगा. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि दो महीनों के अंदर बस अड्डे को यहां से शिफ्ट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके लिए रोडवेज प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारी तेज कर दी गई है.

चुनाव से पहले बीजेपी ने बदली चाल? भोपाल में ‘वांटेड करप्शन नाथ’, पोस्टर्स देख भड़के कांग्रेसी !

जान ले गाजियाबाद में पुराने बस अड्डे से ही कई वर्षों से बसों का संचालन हो रहा है. यह बस अड्डा यहां पर करीब दो एकड़ जमीन में फैला हुआ है. इस बस अड्डे को हाल ही में यूपी सरकार ने एक मॉडल बस अड्डा बनाने के लिए टेंडर भी निकाला था. दिल्ली की एक कंपनी ने रोडवेज के इस बस अड्डे को मल्टीयूज बनाने के लिए ठेका भी लिया है. इसके लिए यूपी रोडवेज मुख्यालय की ओर से टेंडर भी निकाले गए थे. अब टेंडर छोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जल्दी अब कंपनी को इस पुराने बस अड्डे की जमीन पर कब्जा भी दिया जाएगा.इसके लिए हाल ही में रोडवेज प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन से भी इजाजत मांगी गई है. जिला प्रशासन की ओर से रोडवेज बस अड्डे को शिफ्ट करने की इजाजत दे दी गई है. और अब रोडवेज ने भी बस अड्डे को शिफ्ट करने की जगह तलाश ली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here