ख़ास ख़बर: गाजियाबाद में KYC के नाम पर ठग लेता था दुकानदारों को, उनका मोबाइल से चंद सेकेंड में पा जाता था पेटीएम लोन!

0
271

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने खुद को पेटीएम कर्मचारी बताकर दुकानदारों के साथ मे फ्रॉड करने वाले एक शातिर शख्स को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने हमे बताया, पकड़ा गया आरोपी मनोज कुमार है जो मूल रूप से अलीगढ़ जनपद का ही रहने वाला है और फिलहाल यह मंडोली दिल्ली में रहता है। आरोपी से 94500 रुपए, 3 मोबाइल, 17 सिम, कई सारे लोगों के आधार कार्ड और एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।पुलिस ने बताया, इंदिरापुरम इलाके में ही छोले-कुल्चे की ठेली लगाने वाले व्यक्ति ने 9 अगस्त को अपने साथ हुए एक फ्रॉड के संबंध में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने इस केस की छानबीन शुरू की और इस आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली।

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी मनोज कुमार ने उन्हे बताया, मैं खुद को पेटीएम कर्मचारी बताकर पेटीएम स्कैनर रखने वाले दुकानदारों के पास मे जाता हूं। पेटीएम केवाईसी करने के नाम पर यह दुकानदारों से उनका मोबाइल फोन ले लेता हूं और उससे यह पेटीएम लोन ले लेता हूं। इसी दौरान नजर बचते ही यह उनका सिम भी बदल देता हूं। जिसके बाद लोन का सारा पैसा मनी एक्सचेंज वालों को ट्रांसफर करके उनसे कुछ कमीशन पर पैसा वापस निकाल लिया जाता है। मनोज ने इंदिरापुरम में ही छोले-कुल्चे बेचने वाले के साथ भी ऐसा ही किया और उसके मोबाइल से उसने 95780 रुपए का लोन ले लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here