खुद अमीर बन अपने दोस्तो को भी अमीर बनने के दिए टिप्स, रेहड़ी लगाने वाले मजदूर ने।

0
353

Ainnews1.com:–अमीर बनना हर एक व्यक्ति का सपना होता है सब चाहते हे, कि उसके पास पैसा ही पैसा हो! लेकिन पैसे कमाने के लिए भी पैसे की ही जरूरत होती है! जिसके पास ज्यादा पैसा है वह और अमीर हो रहा हैं। और जिसके पास पैसे नहीं वह और गरीब होता जा रहा। आइए आपको बताते हैं, एक मजदूर के बारे में जो बैठे बैठे ही फ़ोन से अमीर हो गया। फेसबुक पर पोस्ट करके उसने यह बताया, कि वह पिछले मात्र 50 दिनों में ही लाखों रुपए कमा चुका हैं और कुछ महीनों में लगभग तीस लाख रूपये कमा चुका हैं! उन्होंने अपने दोस्तों से भी इस चीज को शेयर किया। वह चाहे तो वह भी कोशिश कर सकते हैं!प्रमोद नाम के इस शख्स  ने बताया कि वह पढ़े लिखे हैं,

और कोरोना के समय नौकरी कर रहे थे! मगर जैसे ही लोकडाउन लगा उसकी नौकरी भी चली गई, और वह अपने घर वापस आ गया। उसके बाद दोबारा से नौकरी पर गया नहीं, बार-बार लोक डाउन लगने की वजह से, इसलिए उन्होंने रेहडी लगाना शुरू कर दिया! उन्होंने कहा कि उन्होंने BA पास किया हुआ है! इसलिए वह पैसे कमाने के तरीकों के बारे में फोन पर ढूंढते रहते थे! उन्होंने बताया कि एक बार में गूगल पर ऐसे ही 1 साल में करोड़पति बनने के तरीके ढूंढ रहा था। तभी गूगल पर उन्हें एक कंपनी डब्लू डब्लू डॉट ओयेहोय डॉट इनके बारे में पता चला! जब उन्होंने इस कंपनी में काम करना शुरू किया तो शुरू में  इस कंपनी से उन्हे 23 लाख रुपये के आसपास कमाये! इसके बाद कंपनी उन्हें 4 लाख की पेमेंट की है! उन्होंने कहा, कि सबसे अच्छी बात है कि उन्होंने इसके लिए कोई ज्यादा समय नहीं लगाया! वह सिर्फ अपने फोन पर ही बैठे बैठे यह काम करते रहते। क्योंकि आजकल लोग फोन पर अपना टाइम खराब करते हैं! उन्होंने सोचा है कि क्यों न कोशिश की जाए! क्योंकि यहां पर का कुछ भी नहीं लग रहा! वह  दिन में 15 से 20 मिनट ही काम करते–करते उन्होंने अच्छी खासी कमाई कर ली। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि आप ज़ब भी www.oyehoye. in कंपनी का रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही 20 हजार रूपये साथ के साथ मिल जाते हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here