खुद के माता-पिता ने एक दिन की मासुम बच्ची को प्लास्टिक के बोरे में बंदकर फुटपाथ पर फेंककर !

0
457

खुद के माता-पिता ने एक दिन की मासुम बच्ची को प्लास्टिक के बोरे में बंदकर फुटपाथ पर फेंककर !

कहते है कि माता – पिता के लिए सब कुछ उसके बच्चे होते है क्या कभी आपने सोचा है कि कोई मां अपनी एक दिन की बच्ची को प्लास्टिक के बोरे में बंदकर फुटपाथ पर फेंक सकती है। जीं हा ऐसा ही हुआ है दक्षिण दिल्ली में बच्ची के माता पिता ने प्लास्टिक के बोरे में बंदकर फुटपाथ पर फेंक दिया क्या पता बच्ची के माता पिता लड़का चाहते हो और लड़की हो गई शायद इसलिए उस एक दिन की बच्ची को फुटपाथ पर फेंक दिया । आज भी हमारे समाज में बहुत से ऐसे लोग हे जो लड़का लड़की में भेद भाव करते है । गनीमत ये रही कि बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जंगली जानवर वहां नही पहुचे नही तो शायद आज बच्ची सुबह को सुरज नही देख पाती

क्या है पुरा मामला

बता दे कि दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना इलाके में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है।  इस घटना में माता-पिता नें  एक दिन की बच्ची को प्लास्टिक के बोरे में बंदकर फुटपाथ पर फेंककर चले गए। गनीमत ये रही कि बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जंगली जानवर वहां नहीं पहुंचे। सूचना पाकर पहुंची फतेहपुर बेरी थाना पुलिस व पीसीआर कर्मियों ने बच्ची को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराकर जान बचाई। फिहलाल बच्ची अभी खतरे से पार है

पुलिस  अधिकारीयो नें दी जानकारी

अधिकारीयो का कहना है कि यह मामला डेरा गांव निवासी उमेश कुमार ने शुक्रवार सुबह 5:43 बजे सूचना दी थी कि बांस गांव को जाने वाले रास्ते पर शिव मंदिर के पास प्लास्टिक के बोरे से बच्चे के रोने की आवाज आ रही है। इसके बाद पीसीआर में तैनात महिला सिपाही साक्षी, फतेहपुरी थानाध्यक्ष में तैनात इमरजेंसी ड्यूटी अफसर एसआई सोहनलाल, सिपाही नरेंद्र और अलका मौके पर पहुंचे। बोरे को खोला गया तो चादर में नवजात लिपटी हुई थी।  और उस बच्ची के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। महिला पुलिसकर्मियों ने गोद में उठाकर बच्ची को चुप कराया और सफरदजंग अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद बच्ची की हालत बेहतर बताई जा रही है। डाॅक्टराें का कहना है कि बच्ची का जन्म कुछ घंटे या फिर एक दिन पहले हुआ है। बोरे का मुंह थोड़ा खुला होने से बच्ची की जान बच गई। अगर बोरे का मुंह नही खुला होता तो आज बच्ची नही बच पाती  साथ ही पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि माता-पिता शुक्रवार तड़के ही बच्ची को फेंककर गए थे। ऐसा लग रहा है कि पीसीआर कॉल होने से एक घंटे पहले आरोपी कार से मौके पर आए थे। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें कार को इलाके में देखा था। पुलिस पूरे रास्ते में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है अभी तक बच्ची के माता पिता के बारे में पता नही चला है और फिहलाल बच्ची अभी पुलिस के हवाले में है। पुलिस पुरी जोरो से अरोपी की तलाश में लग गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here