AIN NEWS 1: बता दें गांव खंजरपुर में सोमवार को किसानों ने एक पंचायत का आयोजन किया। इस पंचायत में कई किसानों ने प्रशासन से आवारा पशुओं को तुरंत पकड़ने की मांग की हैं । और उन्होने सरकार को चेतावनी भी दी कि यदि 24 घंटे के अंदर ही सभी आवारा पशु नहीं पकडे गए तो किसान मिलकर मोदीनगर तहसील पर एक बड़ा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगे। ज्ञात हो गांव खंजरपुर में सोमवार सुबह दस बजे के आसपास मन्दिर में एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता चौधरी ब्रजपाल सिंह व संचालन दीपक चौधरी के द्वारा किया गया। पंचायत में ग्रामीणों ने कहा कि आवारा पशुओं के चलते खेत में खड़ी फसल काफ़ी ज्यादा बर्बाद हो रही है। आवारा पशुओं का यह झुंड किसानो के खेत में घूस जाते है और पूरी की पूरी फसल को बर्बाद करके ही निकलते है। ग्रामीणों का कहना है कि इन आवारा पशुओं के चलते हजारों बीघा गेंहू की फसल लगभग बर्बाद हो चुकी है। और सभी किसानों का कहना है कि मोदीनगर तहसील के सभी 110 गांव में आवारा पशुओं का आतंक अब अपनी चरम सीमा पर है। आवारा पशुओं के हमले से एक सप्ताह के अंदर दर्जनों किसान घायल भी हो चुके हैं।
जाने किसानो ने कहा- आवारा पशु करते है हमला
किसानो ने बताया की आवारा पशु दिन ब दिन हिंसक भी होते जा रहे हैं। पंचायत में ही ग्रामीणों ने अब प्रशासन को चेतावनी भी दी कि यदि 24 घंटे के अंदर आवारा पशुओं को पकड़कर अस्थाई आश्रय स्थल नहीं पहुंचाया गया तो मोदीनगर तहसील पर एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुबोध , कालू, जय पाल,प्रबिन्द्र ,अनिल कुमार ,रमेश ,कुशल ,सतेन्द्र,जितेन्द्र ,मंटू ,गौरव सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।