AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मोदीनगर की तेल मिल कॉलोनी स्थित एक पार्क में ही भगवान हनुमान जी की मूर्ति को वहा से हटाने पहुंचे नगर पालिका परिषद व पुलिस को लोगो का भारी विरोध झेलना पड़ा। कॉलोनी के लोगों ने ही अधिकारियों का घेराव कर वहा काफ़ी जमकर हंगामा भी किया।
लगभग चार घंटे से अधिक देर तक चले इस पूरे हंगामे के बाद मूर्ति को वही एक कपड़े से ढक दिया गया है। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स को वहा तैनात कर दिया गया है। पूरा मामला तेल मिल कॉलोनी स्थित पार्क में ही भगवान हनुमान जी की मूर्ति लगा दी गई। मंगलवार को इस मूर्ति को हटाने के लिए नगर पालिका परिषद की एक टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ मे वहा पहुंची। यह सूचना मिलते ही कॉलोनी के सैकड़ों लोग वहा एकत्रित होकर काफ़ी हंगामा करना शुरू कर दिए।
वहीं पर इन कॉलोनी के लोगों का कहना है कि यहां पर पहले इसी स्थान पर हनुमान जी की एक छोटी मूर्ति थी। अब कॉलोनी के लोगों ने ही आपस में मिलकर चंदा एकत्र करके यह बड़ी मूर्ति लगवा दी है। किसी भी प्रकार का यहां कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है।
इस पूरे हंगामा की सूचना पर उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला व एसीपी रितेश त्रिपाठी भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मे मौके पर पहुंचकर लोगों को काफ़ी समझाने का प्रयास किया। लेकीन तीन बजे तक यह हंगामा चलता रहा और लोगों ने मूर्ति को वहा से नहीं हटने दिया।उपजिलाधिकरी शुभांगी शुक्ला ने बताया कि फिलहाल इस मूर्ति को कपड़े दिया गया है। आगे अनुमति लेने के बाद ही मूर्ति यहां लगाई जा सकती है। स्थिति अभी नियंत्रण में है।