1.वेनेजुएला में फूड इनफ्लेशन पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा

2.यहां पर सुविधा संपन्न लोगों को भी खाने के लाले पड़े हैं

3.वैसे तो वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है

AIN NEWS 1 नई दिल्ली: दक्षिण अमेरिका देश वेनेजुएला (Venezuela) के पास में पूरी दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है। दुनिया के कुल क्रूड रिजर्व का 18.2% इसी देश की कोख में ही दबा हुआ पड़ा है। यहां मात्र एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको केवल 0.02 डॉलर यानी 1.65 रुपये ही खर्च करने होंगे। यहां तेल पानी से भी सस्ता है। अगर आप भी वेनेजुएला में हैं तो आपकों अपनी गाड़ी की 35 लीटर की टंकी को फुल करने के लिए मात्र 57.75 रुपये ही खर्च करने होंगे। लेकीन यह तो मात्र सिक्के का एक पहलू है। दूसरा पहलू देखते ही आप चौक जायेगे वो यह है कि इस देश में खाद्य पदार्थों की कीमत पूरी दुनिया में ही सबसे ज्यादा है। यहां के हालत यह है कि इस देश के लाखों लोगों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं है। लाखों लोग अपनी बेहतर जिंदगी की तलाश में वेनेजुएला से पलायन भी कर गए हैं। बता दें वेनेजुएला में खाने-पीने की चीजें इतनी ज्यादा महंगी हैं कि काफ़ी अमीर लोगों के लिए भी दो जून की रोटी जुटाना यहां अब भारी पड़ रहा है। कई गरीब लोग तो यहां पर अपना पेट भरने के लिए कचरे में पड़ी जूठन को भी खाने के लिए मजबूर हैं।(World of Statistics) के मुताबिक वेनेजुएला में फूड इनफ्लेशन यानी खाने पीने की चीजों की महंगाई अब कुल 426 फीसदी है। यह पूरी दुनिया में ही सबसे ज्यादा है। वेनेजुएला में महंगाई का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि भारत में यह कुल 3.84 फीसदी है। यानी भारत की तुलना में वेनेजुएला में खाने पीने की चीजों की कीमत करीब 110 गुना तक ज्यादा है। अब सवाल यह उठता है कि प्राकृतिक आपदा से भरपूर वेनेजुएला की यह हालत आख़िर कैसे हुई। इस देश में पिछले कई साल से खाने-पीने की चीजों की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ी है। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इस कर्ज के भुगतान के लिए बेतहाशा पैसे भी छापे। इससे यहां करेंसी की कीमत काफी ज्यादा गिर गई।

जाने आख़िर क्यों हुई यह हालत

मादुरो ने इस देश में 2019 में करेंसी कंट्रोल में छूट दी। रुढ़िवादी आर्थिक नीतियों के साथ-साथ सरकारी खर्चे में भी कमी और टैक्स में काफ़ी बढ़ोतरी से देश में करीब एक साल तक महंगाई सिंगल डिजिट में ही रही। लेकिन पिछले साल से अंत में वेनेजुएला में यह महंगाई तेजी से बढ़ी। जिससे आज यहां हालत यह हो गई है कि अच्छी तरह संपन्न लोग भी खाने पीने की चीजों को खरीदने की स्थिति में यहां पर नहीं हैं। वैसे देश के बाजार खाने-पीने की चीजों से भरे पड़े हैं लेकिन वे इतने ज्यादा महंगे हैं कि आख़िर कम ही लोग उन्हें खरीदने में सक्षम हैं। यहां लोग दिन में केवल एक ही समय खाना खा रहे हैं या चैरिटी पर ही वह निर्भर हैं। इस देश की आधी से अधिक आबादी ही बहुत ज्यादा गरीबी में जी रही है। यहां 41 फीसदी से अधिक लोगों का कहना है कि वे रोजाना ही एक समय का खाना पूरी तरह से छोड़ रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश: हेयर मोहम्मद ने बुक किए होटल के आठ कमरे ,चुरा लीं दो लाख की एलईडी और बेड शीट! 

 

हिमाचल प्रदेश: हेयर मोहम्मद ने बुक किए होटल के आठ कमरे ,चुरा लीं दो लाख की एलईडी और बेड शीट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here