Saturday, January 11, 2025

जाने क्या है 1 करोड़ का यू टर्न का पूरा मामला जो बन गया है सियासत का केंद्र? अखिलेश ने इसे लेकर बीजेपी पर दागे सवाल, मच गया बवाल!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: नोएडा सेक्टर 67-70 के बीच में बने एक यू-टर्न की चर्चा आज कल सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़े सियासी टकराव तक पहुंच गई है। नोएडा अथॉरिटी की सीईओ की तरफ से ही 1 अप्रैल को किए गए इस यू-टर्न को लेकर एक ट्वीट का विडियो निकाल पूर्व उत्तर प्रदेश सीएम अखिलेश यादव ने काफ़ी सवाल दागे हैं। इसके बाद से ही बीजेपी और सरकार के साथ अथॉरिटी की तरफ से जवाब देने के लिए औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी ट्विटर पर ही इसका पलटवार किया है। नंदी ने इस पूरे प्रॉजेक्ट की जानकारी भी दी है। दोनों के समर्थक भी अपने-अपने नेता के साथ इस मुद्दे पर काफ़ी ज्यादा मुखर हो गए हैं। एक्सप्रेसवे, फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड प्रॉजेक्ट वाले शहर में क्या एक यू-टर्न का इतना चर्चा का केंद्र बिंदु बन जाना और पूर्व सीएम का इसे लेकर बीजेपी को इस मामले में घेरने का प्रयास महत कोई इत्तेफाक नहीं है। यह शहर राजनीतिक नजरिए से बेहद ही महत्वपूर्ण है। इसका कारण बीजेपी पश्चिम से लेकर पूरब तक सपा और बीएसपी को उनकी सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार पर तमाम तरह से घेरती रही है। चाहे तो उस समय के अधिकारियों पर लगे आरोप हों या बिल्डर और बायर की समस्या। यही नहीं विधानसभा चुनाव तक अखिलेश की नोएडा से दूरी को भी बीजेपी अंध विश्वास बताकर उसे घेरती दिखी। वहीं, बीजेपी सरकार को लेकर भी सपा नोएडा में मुद्दों की तलाश में आज कल काफ़ी सजग नजर आ रही है। किसान आंदोलन से लेकर अन्य मौकों पर अखिलेश यादव की सक्रियता काफ़ी रही है। पिछले दिनों भले ही निजी हों लेकिन अखिलेश ने नोएडा के कई दौरे भी किए हैं।

अब जाने क्यों चर्च में आया यू-टर्न

सीईओ नोएडा अथॉरिटी के ट्विटर हैंडल से 1 अप्रैल की सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर सेक्टर-66-70 पर बने एक यूटर्न बनकर वाहनों के खोलने की जानकारी एक विडियो के साथ मे दी गई। यहां यह भी बताया गया कि 99 लाख 71 हजार रुपये की प्रॉजेक्ट लागत में इस पूरे यू-टर्न का निर्माण करवाया गया। इसके बाद से ही बहुत से लोग इस मामले में यह सवाल उठाने लगे कि 1 यू-टर्न की निर्माण पर 1 करोड़ रुपये आख़िर कैसे खर्च हो गए। और सोशल मीडिया पर 1 करोड़ रुपये का यू-टर्न काफ़ी ज्यादा चर्चा में आ गया। अथॉरिटी अधिकारियों का पक्ष था कि यह प्रॉजेक्ट 99 लाख 71 हजार रुपये का है जिसमें 4 यू-टर्न, 100 मीटर सड़क का चौड़ीकरण, फुटपाथ बिछाने और 1200 मीटर फुटपाथ टाइलिंग का काम भी इसमें शामिल है। इसे बाद में सीईओ के टि्वटर हैंडल से पुराने टि्वट पर इस मामले को स्पष्ट भी किया गया, लेकिन इस टि्वट का केवल अधा कंटेंट ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

जाने इस पर क्या बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

एक यू टर्न बनाने में 1 करोड़ कैसे लग गए? अगर इस भ्रष्ट्राचार की जांच हो तो पूछने वाले को देखते ही भाजपा सरकार यू टर्न ले लेगी।

बीजेपी मंत्री ने भी इसपर किया पलटवार

अखिलेश के सवाल करने के बाद से यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी कहा कि अखिलेश तथ्य छुपाकर आधी-अधूरी बात करना भी झूठ बोलना होता है। लगता है कि झूठ बोलने की प्रतिस्पर्धा में आपके और राहुल गांधी में होड़ लगी हुई है। यह प्रॉजेक्ट कुल 4 यू-टर्न, 100 मीटर रोड चौड़ीकरण और फुटपाथ निर्माण से भी संबधित है। 1200 मीटर टाइलिंग का कार्य भी इसमें शामिल है।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads