Wednesday, January 8, 2025

तुर्की में भूकंप। तुर्की जाने को तैयार थे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने मुंह पर मना करके कर दिया बेइज्जत!

तुर्की ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की मेजबानी करने से मना कर दिया है। शहबाज शरीफ तुर्की की यात्रा करने वाले थे। पाकिस्तान ने दावा किया कि भूकंप के बाद राहत कार्यों को देखते हुए पीएम शहबाज शरीफ की यात्रा को रद्द किया गया है। तुर्की और सीरिया में अब तक 8300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तुर्की यात्रा स्थगित

भूकंप के बाद तुर्की जाने वाले थे शहबाज शरीफ

तुर्की के प्रति हमदर्दी बटोरने की थी तैयारी

AIN NEWS 1: बता दें तुर्की के प्रति हमदर्दी जताने के चक्कर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इंटरनेशनल इंसल्ट करा ली है। तुर्की में भूकंप की वजह से तबाही मची हुई है। दुनियाभर के देश तुर्की को राहत सामग्री और बचाव का सामान भेज रहे हैं। लेकिन, पाकिस्तान ने इस आपदा को भी अवसर में भुनाने की कोशिश की और मुंह की खानी पड़ी। दरअसल, शहबाज शरीफ ने तुर्की के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए अंकारा की यात्रा का ऐलान कर दिया। उन्होंने ये नहीं सोचा कि जो देश इस समय प्राकृतिक विभीषिका को झेल रहा है, वहां वीआईपी दौरे पर संसाधनों को नहीं झोंकना चाहिए। ऐसे में तुर्की ने खुद ही पीएम शहबाज शरीफ की अगवानी करने से साफ मना कर दिया।

पाकिस्तान ने यात्रा रद्द करने पर बनाया बहाना 

पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि पीएम शहबाज शरीफ की तुर्की यात्रा स्थगित हो गई है। उन्होंने कहा कि तुर्की और सीरिया में सोमवार की सुबह आए भीषण भूकंप के बाद जारी राहत कार्यों को देखते हुए प्रधानमंत्री शहबाज की यात्रा को स्थगित किया गया है। शहबाज तुर्की के लिए रवाना होने वाले थे। उन्होंने 51 सदस्यीय बचाव दल भेजने के साथ एक राहत कोष भी स्थापित किया था। लेकिन, पाकिस्तान खुद कंगाल है, ऐसे में वो तुर्की को कितनी आर्थिक मदद दे पाएगा, ये सवालों के घेरे में है।

तुर्की और सीरिया में 8300 से ज्यादा की मौत

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से अब तक 8300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों लोग घायल हैं और मलबे में फंसे हैं। इस विनाशकारी भूकंप का केंद्र मध्य तुर्की का कहारनमारस था। भूकंप के झटके ग्रीनलैंड तक महसूस किए गए। इस भूकंप के आफ्टरशॉक्स और बेहद सर्द मौसम ने हालात को और ज्यादा खराब कर दिया है। कई इलाकों में बारिश भी हो रही है, जिसने राहत और बचाव कार्य को और अधिक मुश्किल बना दिया है।

पाकिस्तान ने भेजी राहत सामग्री

पाकिस्तान ने भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया के लिए 21 टन से ज्यादा राहत सामग्री भेजी है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा कि एनडीएमए की तरफ से पीआईए के दो विमान बुधवार सुबह इस्लामाबाद से इस्तांबुल और दमिश्क के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि पीआईए की उड़ानें पीके-705 और पीके-9135 7.4 टन और 14 टन कार्गो लेकर इस्लामाबाद से इस्तांबुल और दमिश्क के लिए रवाना हुईं। प्रवक्ता ने बताया कि 14 टन मदद, जिसे दमिश्क भेजा गया था, में सर्दियों के तंबू और कंबल भी शामिल थे

पाकिस्तान और तुर्की के नजदीकी रिश्ते 

पाकिस्तान और तुर्की के रिश्ते काफी गहरे हैं। दोनों देश रक्षा और व्यापार क्षेत्र में भी मिलकर काम कर रहे हैं। तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन तो इस्लाम के नाम पर पाकिस्तान को आंख मूंदकर समर्थन करते हैं। यही वजह है कि तुर्की ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ दिया है। खुद एर्दोगन और वहां के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र में कई बार कश्मीर मुद्दा उठाया है। ये वही तुर्की है, जिसके इजरायल से बेहतरीन संबंध हैं, जबकि उसकी फिलिस्तीन के साथ पुरानी दुश्मनी है।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads