(देखें वीडियो), दारु पीकर आशीर्वाद देता है, झोलाछाप बाबा। भक्तों के उड़े होश !

0
543

(देखें वीडियो), दारु पीकर आशीर्वाद देता है, झोलाछाप बाबा। भक्तों के उड़े होश !

अंधविश्वास मनुष्य के लिए एक रोग की तरह है जिसे कोई व्यक्ति किसी रोग से पीड़ित होता है ठीक वैसे ही अंधविश्वास भी समाज के कुछ लोगों में फैला ऐसा गंभीर रोग है जो एक बार इसके चक्कर में फंस जाता है और फिर वह कई बार अपनी और दुसरी की जान की बाजी भी लगा बैठते है. उन लोगों को समझ ही नहीं आता है कि वह क्या करे और क्या ना करे। आज के दौर में हमारे देश में पाखंडी बाबाओँ की कमी नही है इस दौर में कई बाबाओँ ने भी लोगों की मासूमियत का फायदा उठाकर उन्हें अंधविश्वास के काले और अंधेरे रास्ते पर ढकेलने का प्रयास किया है. कहने को तो वक्त बदल गया है, जमाना बदल गया है. लेकिन आज भी हर तरफ बाबाओँ का मायाजाल देखने को मिलता है

कौन कौन से है पाखंडी बाबा

आप शायद जानते ही होगे कि आसाराम बापु , गुरमीत राम रहीम, निर्मल बाबा, सचिदानंद गिरी जैसे पाखंडी और ढ़ोगी बाबाओँ के बारे मे तो अच्छे से जानते होगे.च इन सारे बाबाओं के उपर कई तरह के संगीन आरोप लगे हैइन बाबाओ पर महिलाओं से दुष्कर्म करने से लेकर लोगों को अंधविश्वास की राह पर ढकेलने जैसे कई गंभीर आरोप लगे हैं. अंधविश्वास फैलाकर मुनाफा कमाने वाले बाबाओं की देश में बिल्कुल कमी नहीं है. देश के किसी न किसी कोने में कोई न कोई ऐसा ढोंगी बाबा मासूम लोगों को अपने चंगुल में फंसाकर पाखंड का काला कारोबार कर रहा है.

शराब पीकर आशीर्वाद देता है पाखंडी बाबा

सोशल मीडिया पर काफी तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहे इस वीडियो में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला है. वीडियो में दिख रहा ये बाबा दारू पीकर लोगों को आशीर्वाद देता नजर आ रहा है. अब जरा आप ही बताइए क्या दारू से किसी का भला हो सकता है  क्या किसी परेशानी का हल दारू हो सकता है  ये ढोंग नहीं तो और क्या है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाबा अपने आसन पर बैठा है और उसके दरबार में लोगों की भीड़ लगी हुई है. लोग उसपर फूलों की बारिश कर रहे ये लोगो का अंधविश्वास नही है तो और क्या है

वायरल वीडियो देखकर गुस्साए लोग

बाबा के दरबार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. इतनी भीड़ के बीच बाबा ने अपने आस पास दारू की बोतलें सजा रखी हैं और लोगों के सामने बेधड़क पी रहा है. बाबा ने एक बार में ही दारू की एक बोतल पूरी गटक ली. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का भी गुस्सा भड़क उठा है. एक यूजर ने  कमेंट करके कहा,  कि ऐसे अनेकों बाबा ने ही देश का बेड़ा गर्क कर रखा है. लेकिन दुख ये है कि लोगों में अभी भी ऐसे लोगों का सच समझने की समझ नही है. कुछ दिनों में ये भाई साहब अपने लीवर के लिए हॉस्पिटल में पड़े होंगे.’ जबकि एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘अंधविश्वास लोगों से क्या-क्या नहीं करवा लेता है. भक्तों की भीड़ से अनुमान लगा लीजिए पाखंड किस कदर नशा को भक्ति मान रहा है और भीड़ को देखर समझ सकते है कि लोग किस तरह से पाखंडी बाबा के पीछे पागल है। ऐसे पाखंडी बाबा को इन लोग जैसे ही बनाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here