देखें वीडियो), रुस में स्टंट करते हुऐ कार के उड़े परखच्चे, सोशल मीडिया पर हुई वीडियो तेजी से वायरल !

0
325

देखें वीडियो), रुस में स्टंट करते हुऐ कार के उड़े परखच्चे, सोशल मीडिया पर हुई वीडियो तेजी से वायरल !

आये दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते है काफी तरह के वीडियो वायरल होते है उन्में से एक वीडियो स्टट से जुड़े वीडियो भी शामिल होते है. लोगो के अन्दर वायरल होने का ऐसा भुत सवार है वो अपनी जान की परवा भी नही करते है. स्टट करते समय उन लोगो को डर भी नही लगता है कि अगर कुछ हो गया तो क्या होगा  लोगों पर आज के समय स्टंट का ऐसा जुनून सवार होता है कि वे जान जोखिम में डालकर भी उसे पूरा करने की कोशिश करते है अपने अब तक साइकिल , कार ,बाइक स्टंट करते हुऐ लोगो को देखा होगा क्या कभी आपने घर की छत पर कार चलाते हुऐ स्टंट करते हुऐ देखा है। जी हा आप ठीक समझ रहे है सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है  उस वायरल वीडियो को देखकर आपके होश भी उड़ जाऐगे. वीडियो एक ऐसे शख्स का है, जिस पर स्टंट का पागलपन सवार है वो कार को लेकर घरों की छत पर चढ़ गया है और वहीं पर कार को दौड़ाने की कोशिश में लग गया है. मंगर अंत में जो उसके साथ हुआ उसे देखकर लगता है कि वो जिंदगी में स्टंट करना भूल जाएंगा.

क्या है वायरल वीडियो में

रुस में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है इस वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि किस तरह एक बंदा कार स्टंट के लिए पागलपन दिखा रहा है. वो सड़क से कार लाकर घर की छतों पर चढ़ा देता है. अब वो एक छत से दूसरी छत पर कार को पहुंचाने में जुट जाता है. तभी सामने दो घरों में एक लंबा फासला आता है. मगर शख्स वहां भी नहीं रुकता है और कार को जंप करा देता है. कार सीधे कई फीट नीचे जमीन पर गिर जाती है और उसके परखच्चे उड़ जाते हैं. हालांकि, गाड़ी चला रहा शख्स यहां भी सुरक्षित रहता है और तुरंत कार से निकल जाता है. उसे देख मालूम होता है कि उसे जरा भी खरोच नहीं आई है. वो शख्स पूरी तरह से ठीक है

बताया जा रहा है कि ये वीडियो रूस है. अब सवाल ये उठ रहा है कि शख्स ने कार के साथ ऐसा स्टंट दिखाने की कोशिश की क्यो कि इस वीडियो को एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. चंद सेकेंड का यह वीडियो किसी को भी चौंका सकता है. हमेशा की तरह नेटिजन्स इस वीडियो पर भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. हजारों की संख्या में इस पर व्यूज और लाइक्स भी आ चुके हैं. वीडियो को देख आप भी यहीं कहेंगे कि स्टंट से जुडे लाखों वीडियो देख लिए होंगे लेकिन जिस तरह का नजारा इस वीडियो में दिखाई दिया वैसा आज तक नहीं देखा. देखते ही देखते इस वीडियो में काफी ज्यादा वायरल हो रही है। ये कोई इनकी पहली वीडियो नही है जो इतना वायरल हो रहा  है ये जितनी भी वीडियो बनाते है वो वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here