(देखें वीडियो)! स्टंट करती हुई लड़की तेजी से हो रही वायरल, देख कर थम जाएंगी सांसे।

0
589

(देखें वीडियो)! स्टंट करती हुई लड़की तेजी से हो रही वायरल, देख कर थम जाएंगी सांसे।

आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है। अगर बात करें इंस्टाग्राम की तो ये सोशल वीडियो ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें सबसे ज्यादा लोग एक्टिव रहते है। इंस्टाग्राम में आपने देखा होगा कि लोग ज्यादातर रील बनाते हुऐ नजर आते है या फिर कोई स्टंट करते हुऐ. क्योकि आज के युवाओं को वायरल होने की बहुत की बहुत ही जल्दी होती है। और वायरल होने के चक्कर में अपनी जान का परवा करना भुल जाते है। जीं हा एक ऐसी ही स्टंट करती हुई इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में लड़की बाल्टी के साथ फ्लिप करने की कोशिश करती है लेकिन वो असफल हो जाती है ओर फिर उसको चोट भी लगा जाती है।

क्या है वायरल वीडियो में

बता दे कि इंटरेट पर स्टंट का एक ऐसा वीडियो नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद आप सब एकदम से शॉक्ड हो जाएंगे। इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक लड़की बेहदर ही कमाल का स्टंट करती नजर आ रही है। काफी लोग इस वीडियो को देखकर इस लड़की में गजब का टैलेंट है। ये वीडियो को देखकर लोगों का काफी ज्यादा कमेंट आ रहा है  लोग कमेंट करके बता रहे है कि गजब का टैलेंट है इस लड़की के अन्दर । इस लड़की के वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ये वीडियो वायरल हो रही है इस वीडियो में  आप देख सकते है कि एक लड़की बाल्टी के साथ फ्लिप करने की कोशिश कर रही है, लेकिन बाल्टी फिसल जाने के कराण लड़की जमीन पर गिर जाती है. जिससे उसे काफी चोट भी आती है। ये नजारा देखने के बाद आप लोग एक दम शॉक्ड हो जाएंगे। लेकिन इस लड़की के टैलेंट और प्रयास की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या कमेंट किया यूजर नें

इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर काफी यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। ऐसें में एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि इस लड़की को काफी चोटें आई होंगी। वहीं एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि इस लड़की बेहद कमाल का स्टंट कर रही है. साथ ही यूजर  ने कहा कि अगर बाल्टी नहीं फिसलती तो लड़की फ्लिप सही से कर लेती। इस वीडियो पर अब तक 6 लाख 92 हजार से अधिक लोगो ने लाइक्स आ चुके है और इसे काफी बार और अधिक जगह शेयर भी किया गय है। ये भी बताया जा रहा है कि ये कोई इस लड़की की पहली वीडियो नही है इससे पहले भी ये लड़की काफी ज्यादा स्टंट की वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है और ज्यादा तर इसी तरह का वीडियो बनाकर ये वायरल करती रही है और इसकी वीडियो को काफी यूजस प्रसंद भी करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here