(देखे विडियो)मोनू मानेसर पुलिस की गिरफ्त में नासिर- जुनैद की हत्या के बाद से चल रहा था फरार, नूंह हिंसा से भी कनेक्शन!

0
842

AIN NEWS 1: बता दें हरियाणा पुलिस ने कथित गोरक्षक मोनू मानेसर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है ऐसी सूत्रों से जानकारी मिल रही है। हालांकि, गुरुग्राम पुलिस ने अभी तक भी इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर तो नहीं की है। लेकीन गुरुग्राम के सेक्टर एक स्थित मार्केट से मानेसर को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। सिविल ड्रेस में ही तीन गाड़ियों में पुलिस की टीम पहुंची थी और उसे वहा पकड़ लिया गया। इसका पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। नासिर जुनैद की हत्या से लेकर नूंह में हुई हिसा तक में मोनू मानेसर कई सारे आरोपों से घिरा हुआ था। मोनू मानेसर की तलाश कई महीनों से हरियाणा और राजस्थान पुलिस को थी। इस साल फरवरी में ही राजस्थान के भरतपुर से अगवा करके कत्ल किए गए नासिर और जुनैद के एक केस में नाम आने के बाद से ही मोनू मानेसर अंडरग्राउंड था। इसके अलावा भी हाल ही में नूंह में हिंसा से भी उसका नाम काफ़ी ज्यादा जुड़ा था। दावा तो यह भी किया गया कि मोनू मानेसर के बृजमंडल यात्रा में शामिल होने की सूचना के बाद ही नूंह में हिंसा काफ़ी ज्यादा भड़की थी। अभी तक तो यह साफ नहीं है कि पुलिस ने किस केस में और कहां से उसे अपनी हिरासत में लिया है।हालांकि, पिछले महीने राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा ने भी कहा था कि नासिर और जुनैद की हत्या में मोनू मानेसर का सीधा सीधा हाथ नहीं है। लेकिन परोक्ष रूप से भी उसकी क्या भूमिका थी, इसको लेकर भी अभी जांच चल रही है। मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर लंबे समय से ही राजस्थान और हरियाणा सरकार के बीच काफ़ी खींच तान चल रही थी। पिछले दिनों दोनों राज्यों के ही मुख्यमंत्रियों में भी आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिला था।

जान ले कौन है मोनू मानेसर

वैसे तो मोनू मानेसर गुरुग्राम से लेकर मेवात तक के इलाके में बेहद चर्चित नाम है। और वह खुद को गोरक्षक भी बताता है और गोतस्करी के खिलाफ अपना अभियान चलाने का दावा भी करता रहा है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा सक्रिय है और अक्सर यूट्यूब पर गोतस्करी के खिलाफ चलाए जाने वाले अपने अभियानों को दिखाता रहा है। नासिर जुनैद की हत्या में उसका नाम आने के बाद से ही वह लगातार सुर्खियों में था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here