AIN NEWS 1उत्तर प्रदेश: बता दें ‘प्रयागराज पुलिस कस्टडी में ही मौत के घाट उतारे गए एक माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पूरा विपक्ष ही अब योगी सरकार पर काफ़ी ज्यादा हमलावर है. विपक्ष पुलिस अभिरक्षा में हुई इस दोहरे हत्याकांड को लेकर ही सियासी बयानबाजी लगातार कर रहा है, लेकिन इसमें हद तो तब हो गई, जब यूपी निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी के एक प्रत्याशी ने एक ऐसी डिमांड रख दी, जिसे सुनकर आप सभी चकरा जायेगे । जान ले के इस कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने माफिया अतीक अहमद को एक शहीद बता दिया. और इतना ही नहीं कांग्रेस उम्मीदवार ने अतीक अहमद को भारत रत्न दिए जाने की अटपटी मांग भी कर डाली.राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने कहा, “अतीक अहमद ने शहादत पाई है, लिहाजा उनके शव पर तिरंगा रखा जाना चाहिए था. मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिल सकता है तो फिर अतीक अहमद को भारत रत्न क्यों नहीं मिलना चाहिए?” यह रज्जू भैया पहले भी पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं।

राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने सरकार पर आरोप लगाया कि योगी सरकार ने अतीक अहमद की निर्मम हत्या कराई है. इसके लिए सीएम योगी को अपने पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने अपना सवाल उठाए कि अगर मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिल सकता है तो फिर अतीक अहमद को भारत रत्न आखिर क्यों नहीं मिलना चाहिए? राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया कांग्रेस पार्टी के एक काफ़ी पुराने नेता हैं. इस बार निकाय चुनाव में नगर निगम के वार्ड नंबर 43 साउथ मलाका से ही कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भी हैं. ये रज्जू भैया पहले भी पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं.

कांग्रेस उम्मीदवार का यह काफ़ी विवादित बयान अब सोशल मीडिया पर काफ़ी जमकर वायरल हो रहा है. उनके ब्यान के बाद जब उन्हे कांग्रेस के नगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमान ने ऐसा करने से रोका तो भी रज्जु भैया नहीं रुके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here