Friday, January 3, 2025

देख मे नूपुर शर्मा के नाम एक ऐसी लहर दिख रही है के कोई उनके समर्थन मे पोस्ट भी कर दे तो , कुछ छात्र बवाल करने से भी नहीं चूक रहे लड़की से जबरन मंगवाई माफी

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

Ainnews1.Com : भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद देश में एक ऐसी लहर शुरू हुई है के कोई उनके समर्थन मे एक पोस्ट भी कर दे तो कुछ लोग क़ानून हाथ मे लेने से भी नहीं डरते.विवाद की आंच पंजाब तक पहुंच गई है. पंजाब में जालंधर के प्राइवेट शिक्षण संस्थान सीटी इंस्टिट्यूट में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल इंस्टिट्यूट की एक छात्रा द्वारा नूपुर शर्मा के हक में एक पोस्ट क्या डाल दी उसके बाद विवाद शुरू हुआ. इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाली जम्मू की एक हिंदू छात्रा ने शुक्रवार रात नूपुर शर्मा के हक में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट क्या डाली . इससे इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले मुस्लिम स्टूडेंट्स इतना भड़क गए की सभी मुस्लिम छात्रों ने संस्थान में हंगामा खड़ा कर दिया. संस्थान में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स जम्मू-कश्मीर के ही बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि इंस्टिट्यूट में पुलिस बल को तैनात करना पड़ गया. आरोप है कि इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले कुछ कश्मीरी मुस्लिम स्टूडेंट्स ने एक हिंदू लड़की से बद्तमीजी की सारी हदे पार कर दी जिसके बाद हिंदू स्टूडेंट्स काफी दहशत में आ
गए. ये पूरा विवाद शुक्रवार देर रात 12 बजे के करीब शुरू हुआ और सुबह 5 बजे तक विवाद चलता रहा. इंस्टिट्यूट के मुस्लिम स्टूडेंट्स ने हिंदू छात्रा से जबरदस्ती माफी भी मंगवाई. इतना ही नहीं पुलिस और इंस्टिट्यूट के मैनेजमेंट ने भी इस पूरे विवाद में उक्त हिंदू लड़की क़ो ही गलत बताते हुऐ निकालते हुए उसे डराया .मुस्लिम स्टूडेंट्स की भीड़ देखकर सी टी इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले हिंदू स्टूडेंट्स बहुत दहशत में आ गए. कई छात्रों ने नाम न बताने की शर्त पर मीडिया को बताया कि मुस्लिम स्टूडेंट्स ने पूरी रात उत्पात मचाया और माहौल को तनावपूर्ण बनाया. उन छात्रों ने जोर-जोर से नारे लगाए और तोड़-फोड़ की क़ानून अपने हाथ मे लिया . माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि हिंदू स्टूडेंट्स को अपनी सुरक्षा के लिए भागकर छिपना पड़ा. जानकारी के मुताबिक नूपुर के हक में पोस्ट डालने वाली छात्रा पर काफ़ी दबाव डालकर माफी मंगवाने के बाद ही विवाद शांत हुआ. संस्थान के पी आर ओ कंवरप्रीत ने यह माना कि कश्मीर के मुस्लिम स्टूडेंट्स ने रात में कैंपस में काफी उतपात मचाया. मुस्लिम छात्रों का आरोप था कि जम्मू से ताल्लुक रखने वाली एक हिंदू लड़की ने नूपुर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है और जब तक वह माफी नहीं मांगेगी तब तक इस विवाद क़ो रुकने नहीं दिया जायेगा . तनाव इतना बढ़ गया कि इंस्टिट्यूट प्रबंधन को कैंपस में पुलिस क़ो बुला लिया . संस्थान के सूत्र ने बताया कि कई युवकों के साथ मारपीट तक की गई है और उन्हें काफी चोटें भी आई हैं. इस संस्थान में यह कोई पहला वाक्या नहीं है बल्कि पहले भी सी टी इंस्टिट्यूट लाइम लाइट में इसी प्रकार आ चुका है. तकरीबन 4 साल पहले पंजाब और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अलकायदा से जुड़े कश्मीरी आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े तीन आतंकियों को इसी इंस्टिट्यूट के हॉस्टल से ही गिरफ्तार किया था . उस समय पकड़े गए तीनों लोगों पर आरोप था कि वह लोग तीन साल से मुस्लिम आतंकवादी संगठनों का स्लीपर सेल चला रहे थे और इंस्टियूट मे छुपे हुऐ थे .

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads