AIN NEWS 1: बता दें अक्सर विवादित बयानों के कारण जादतर सुर्ख़ियों में रहने वाले कॉन्ग्रेस नेता उदित राज ने एक बार फिर से काफ़ी भड़काऊ बातें की हैं। पार्टी ने उन्हें नवंबर 2023 में ‘अखिल भारतीय असंगठित कामगार और कर्मचारी कॉन्ग्रेस’ का ही अध्यक्ष बनाया था। उदित राज ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो भाषण देते हुए साफ़ दिख रहे हैं। साथ ही कैप्शन में उन्होने लिखा, “जो भी मोदी भक्त होगा, मारा जाएगा।” लोग उनके इस बयान की काफ़ी ज्यादा आलोचना कर रहे हैं।2014 में भाजपा के ही टिकट पर नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली से वह सांसद चुने गए उदित राज का 2019 में बीजेपी से टिकट कट गया, जिसके बाद ही उन्होंने कॉन्ग्रेस का दामन थाम लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वो काफ़ी उलूल-जलूल की बाते बकने लगे। भाजपा ने उनका टिकट काट कर गायक हंस राज हंस को उनकी जगह उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें उस समय जीत भी मिली। इसके बाद से तो उदित राज भाजपा के खिलाफ हर एक विरोध प्रदर्शन का पूरा समर्थन करते हैं और काफ़ी भड़काऊ बयान देते हैं।
जो भी मोदी भक्त होगा , मारा जायेगा। pic.twitter.com/z48AiLrcKv
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) April 25, 2023
हालिया बयान उन्होंने मनरेगा मजदूरों के समर्थन में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में ही दिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर भी काफ़ी गम्भीर टिप्पणी करते हुए कहा है कि यूपी अब तक न तो दंगा मुक्त हुआ है और न ही गुंडा मुक्त हुआ है। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या पर उदित राज ने यूपी सरकार को काफ़ी भला-बुरा कहा था। हाल ही में वो हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पहुँचे थे और वहाँ भी उन्होने मोदी सरकार के खिलाफ बयान दिया था।जंतर-मंतर पर आयोजित हालिया प्रदर्शन में उन्होंने ‘मनरेगा मजदूर भूखा है, मोदी का वादा झूठा है’ का एक नारा भी दिया। बता दें कि सरकार पर मनरेगा बजट में काफ़ी कटौती का आरोप लगाते हुए ये विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कई अन्य और बड़े कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इसके बैनर पर ‘मनरेगा बचाओ, ग्रामीण भारत बचाओ’ लिखा हुआ था। हाल ही में उदित राज में फ़्रांस और इजरायल में दंगों के हवाला देते हुए भारत में भी ऐसा होने का अपना डर दिखाया था।
PM Modi ji has shown his real aukaat.