धर्मांतरण के बाद नमाज पढ़ने लगी नीरु !

0
484

Table of Contents

धर्मांतरण के बाद नमाज पढ़ने लगी नीरु !

यूपी के गाजियाबाद  मे एक और धर्मांतरण का मामला सामने आया है इस मामले पर गाजियाबाद के खोड़ा थाना पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया इसमे तीन लोगो को पकड़ा गया है जो धर्म परिवर्तन कराने के खेल में अब तक खिलाड़ी थे बता दे कि धर्म परिवर्तन डॉक्टर और इंजीनियर कर रहे थे। यह गिरोह खोड़ा निवासी युवती नीरू बिष्ट समेत दिल्ली-एनसीआर में छह लोगों का धर्म परिवर्तन करा चुके हैं। और इनके धर्म परिवर्तन का खुलासा तब हुआ जब नीरु के परिजनों ने नरु को हिजाब पहनते हुऐ घर में नमाज पढ़ते हुये देखा
कैसे किया ब्रेन वाश                                         
दरअसल युवक-युवतियों का धर्म परिवर्तन कराने के खेल में अब तक तीन खिलाड़ी पकड़ में आए हैं। एक इंजीनियर है, एक डाॅक्टर और एक काॅल सेंटर का कर्मचारी। इनमें जो जहां काम करता था, वहीं पर शिकार की तलाश में रहता था। जो भी शख्स अपने परिवार से नाराज नजर आता, उसी पर फरेब का जाल फेंक देते थे। उसके नजदीकी बढ़ाते, दोस्ती करते और फिर मौका मिलते ही ब्रेन वाश कर डालते। इसके बाद उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाते थे। पुलिस का दावा है कि यह बड़ा नेटवर्क है। इसकी कई कड़ियां जुड़ना अभी बाकी है। जल्द ही बड़े खुलासे हो सकते है। आपको बता दे कि मास्टरमाइंड डाॅक्टर अब्दुल्ला अहमद और उसके सहयोगी इंजीनियर मुसीर और कॉल सेंटर के कर्मचारी राहिल को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। राहिल और अब्दुल्ला का भी धर्म परिवर्तन हुआ है। राहिल पहले राहुल अग्रवाल और अब्दुल्ला सौरभ खुराना था।
 बता दे कि ट्रांस हिंडन के डीसीपी विवेक यादव ने बताया कि गिरोह ने दिल्ली के पांच और गाजियाबाद के खोड़ा की युवती नीरू का धर्म परिवर्तन करा चुके हैं। अब्दुल्ला ने दिल्ली के अजय राठौर, अमृत सिंह और कपिल आनंद व मुसीर ने दिल्ली के ही अजय का धर्म परिवर्तन कराया। मुसीर ट्यूटर भी है। अजय उससे गणित का ट्यूशन पढ़ता था। इसके साथ- साथ और भी काफी लोगो का धर्म परिर्वतन करा चुके है
परिजनों ने दी पुलिस को जानकारी
नीरु के परिजनों ने कहा कि नरु को हिजाब पहनते हुऐ घर में नमाज पढ़ते हुये देखा।  धर्म परिवर्तन के इस मामले में खोड़ा थाने में केस नीरू बिष्ट के परिजनों ने दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे लोग यह देखकर हैरान थे कि बेटी उनसे दूरी बना रही है। वह बहुत कम बातें करने लगी थी। इतना ही नहीं, और भी बदलाव आए थे, वह हिजाब पहनने लगी थी। उन्हें गौर किया तो पता चला कि वह दिन में पांच वक्त सबसे अलग चली जाती है और ऐसे करती है जैसे नमाज पढ़ रही हो। उससे पूछा गया कि वह क्या करती है।
पुलिस का कहना है कि उसने बगैर किसी हिचक से कह दिया कि वह इस्लाम कुबूल कर चुकी है। उसने कहा कि वह नमाज पढ़ती है, तुम लोग भी पढ़ा करो। इस पर उन्होंने उसका कॉल सेंटर जाना बंद करा दिया। उसका मोबाइल फोन चेक किया तो पता चला कि उसमें राहिल ने इस्लाम धर्म से जुड़े कई वीडियो भेज रखे हैं। इनमें नमाज पढ़ने का तरीका भी है। इसके बाद वे लोग पुलिस के पास गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here