AIN NEWS 1: सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फ्रांस से आई हुई 20 टूरिस्ट फतेहपुर सीकरी घूमने आए हुए थे। इनके साथ मे ही आई हुई एक महिला टूरिस्ट एस्मा (61) अपने ही पांच दोस्तों के साथ मे रेलिंग के पास खड़ी होकर वहा पर फोटो खींच रही थी। लेकीन वह रेलिंग काफ़ी कमजोर होने के कारण 9 फीट की ऊंचाई से यह महिला गिर गई। नीचे गिरने से वो वहा बेहोश हो गई। काफी देर तक उसके मुंह पर पानी डालकर होश में लाने का प्रयास भी किया गया।
वहा पर करीब एक घंटे बाद ही किरावली से एंबुलेंस आई। इसके बाद ही उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया है। हालत गंभीर होने पर उसे रेनबो हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। रेनबो हॉस्पिटल के जीएम राकेश आहूजा ने इस संबंध में बताया कि पर्यटक को जब उनके यहां लाया तो उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी।
जान ले यह फ्रांस से आया हुआ है 20 टूरिस्ट का दल
इस दौरान मौत की सूचना मिलने पर डीएम भानू गोस्वामी, डीसीपी सिटी, सीएमओ रेनबो हॉस्पिटल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महिला पर्यटक के पति से बातचीत भी की। महिला पर्यटक एस्मा (61) के पति ने उन्हे बताया, 20 लोगों का दल फ्रांस से आगरा घूमने के लिए आया था। फतेहपुर सीकरी में दीवान-ए-खास के पास मे लगी हुई रेलिंग के सहारे से वो फोटो क्लिक कर रहे थे तभी यह हादसा हो गया।डीएम भानु गोस्वामी ने इस पूरे मामले में कहा, “विदेश से फतेहपुर सीकरी एक दल घूमने आया हुआ था। यहां रेलिंग से ही एक महिला गिर गई है। हॉस्पिटल पहुंचने पर इस महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। इस पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराने के आदेश भी दिए हैं। एडीएम प्रोटोकाल ही इसकी जांच करेंगी। पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर फतेहपुर सीकरी में और भी कई अरेंजमेंट किए जा रहे हैं। एंबुलेंस के देर से पहुंचने की भी जांच कराई जा रही है। लापरवाही मिलने पर दोषी को कठोर कार्रवाई सजा दी जाएगी।”