AIN NEWS 1: इस चाय दुकान की क्या खास बात है कि इसको एक ग्रैजुएट पति-पत्नी द्वारा चलाया जाता हैं. यह दोनों स्वाद से बहुत ज्यादा भरपूर चाय बनाते हैं. ऑर्डर मिलने पर यह इस चाय की बुलंदशहर में होम डिलीवरी भी करा देते हैं.
इस कपल चायवाला की दुकान पर सैकड़ों फ्लेवर की ही चाय बनाई जाती है. टी शॉप की संचालक राजकुमारी ने मिडिया को बताया कि उनकी दुकान बुलंदशहर जनपद में काफी ज्यादा मशहूर है. यहां की चाय स्वाद से पूरी तरह से भरपूर होने के कारण इसको पीने वाले जगह-जगह इसकी तारीफ करते हुए नही थकते हैं.
इन्होंने ग्रैजुएट होने के बाद भी खोल दी चाय की दुकान
जब इन राजकुमारी से पूछा गया कि ग्रैजुएट होने के बाद भी आप ये चाय की दुकान खोल ली है, तो उन्होंने बताया ग्रैजुएट होने के बावजूद भी उनको नौकरी कही नहीं मिली. इसलिए उन्होंने खुद का कारोबार करने के लिए ही टी शॉप खोलने का निर्णय कर लिया था.दुकान पर चाय पीने आए एक ग्राहक ने बताया कि वो एक व्यक्ति से यहां की चाय की तारीफ सुनने के बाद यहां पर चाय पीने आये थे. तब से वो यहां रोजाना अपने दोस्तों के साथ मे चाय पीने के लिए आते हैं. इस दुकान की चाय बहुत ही स्वादिष्ट और काफ़ी ज्यादा बढ़िया भी है.