AIN NEWS 1: क्या आप जानते है भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार आख़िर कौन सी है? या भारत में सबसे ज्यादा सस्ती सेडान कार कौन सी है? इन दोनों सवालों का जवाब है, मारुति सुजुकी डिजायर. यह एक भारत की सबसे सस्ती सेडान होने के साथ ही साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली भी सेडान कार भी है. आमतौर पर तो यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में शामिल रहती ही है. लेकिन, बीते अप्रैल (2023) महीने में यह इस लिस्ट से बाहर हो गई थी लेकिन 11वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही.दरअसल, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर करीब 5 प्रतिशत की गिरावट भी दर्ज की गई. अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी ने डिजायर की कुल 10,132 यूनिट बेची हैं जबकि बीते साल समान अवधि में यानी अप्रैल 2022 में डिजायर की कुल 10,701 यूनिट बिकी थीं. अगर इसकी बिक्री में यह 5 फीसदी की गिरावट नहीं आई होती तो अप्रैल महीने में भी यह कार टॉप-10 बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल जरूर होती.
जाने मारुति डिजायर के बारे में
इसकी कीमत कुल 6.51 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 9.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक चली जाती है. इसमें कुल पांच लोग बैठ सकते हैं. यह 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ मे आती है, जो 90 पीएस/113 एनएम जनरेट करता है और 5-स्पीड मैनुअल/5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ यह आती है.
वैसे इसमें सीएनजी किट का भी ऑप्शन है, सीएनजी पर यह इंजन 77 पीएस/98.5 एनएम आउटपुट देता है. इसके सीएनजी वेरिएंट में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलता है. पेट्रोल पर यह 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में भी सक्षम है जबकि सीएनजी का यह 31.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज दे देती है.