AIN NEWS 1: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करके आने वाला कार्यकाल के फलदायी होने की कामना भी की। बता दें खड़गे के रूप में कांग्रेस को 24 साल के बाद गैर-गांधी अध्यक्ष मिला है। उन पर आने वाले चुनावों में पार्टी को जीत दिलवाने की बेहद अहम जिम्मेदारी होगी।
खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बाद ही पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ” श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में उनकी नई जिम्मेदारी के लिए मेरी शुभकामनाएं। उनका आगे का कार्यकाल फलदायी हो।”बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को पार्टी के नए अध्यक्ष निर्वाचित हो गए है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 6,825 के भारी मतों के अंतर से पराजित किया। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे को निर्वाचित घोषित किया। उन्होंने बताया कि खड़गे को 7,897 वोट मिले तथा थरूर को मात्र 1,072 वोट हासिल हुए। मिस्त्री ने बताया कि चुनाव में कुल 9,385 वोट पड़े थे और इनमें से 416 वोट अवैध करार दिए गए।
My best wishes to Shri Mallikarjun Kharge Ji for his new responsibility as President of @INCIndia. May he have a fruitful tenure ahead. @kharge
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2022
बता दें आधिकारिक ऐलान से पहले ही थरूर ने स्वीकारी हार
थरूर ने चुनाव नतीजों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही अपनी हार को स्वीकार कर लिया था और खड़गे को जीत की बधाई भी दी। थरूर ने एक बयान में कहा, ”अंतिम फैसला खड़गे के पक्ष में रहा, कांग्रेस चुनाव में उनकी जीत के लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई देना चाहता हूं।” उन्होंने कहा, ”कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान, बड़ी जिम्मेदारी की बात है, मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को इस चुनाव में उनकी सफलता के लिए बधाई देता हूं ।” उनका यह भी कहना था कि सर्वाधिक संकटपूर्ण स्थितियों में पार्टी का संबल बने रहने और नेतृत्व प्रदान करने के लिए सभी, निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सदैव ऋणी हैं।
बिहार के भागलपुर में बना विश्व रिकॉर्ड बिजया दशमी के अवसर पर 5 दिन में 25 कलाकारों के द्वारा 8 हजार वर्ग फ़ीट में 12 रंगों के 5 लाख मिट्टी के दीयों से बनाई गई भगवान राम की अद्भुत आकृति का दिव्य दर्शन करें।#AINNEWS1 #Ainnews1 pic.twitter.com/SBkbV7Lqtf
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) October 20, 2022
हार के बाद क्या बोले शशि थरूर?
थरूर ने कहा, ”कांग्रेस अध्यक्ष पद का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में अपना योगदान देने के लिए मैं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का बहुत धन्यवाद करता हूं।” थरूर के प्रस्तावक रहे सांसद कार्ति चिदंबरम ने खड़गे को बधाई भी दी और कहा कि शशि थरूर को 1072 वैध मत मिले हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 9385 डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों) ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को अपना मतदान किया था। पार्टी मुख्यालय में मतगणना बुधवार सुबह निर्धारित समय 10 बजे के कुछ देर बाद 10.20 बजे ही आरंभ हुई थी।
इस मौके पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के प्रस्तावक सांसद कार्ति चिदंबरम और कुछ अन्य चुनावी एजेंट भी मौजूद थे। खड़गे की तरफ से सांसद सैयद नासिर हुसैन और कुछ अन्य नेता मौजूद थे।