मात्र 4 महीने की प्रेग्नेंसी के बाद ही पैदा हो गई बच्ची, वजन 328 ग्राम है!

0
700

AIN NEWS 1: बता दें ब्रिटेन के वेल्स में एक ऐसी अनोखी बच्ची पैदा हुई है, जिसका वजह मात्र 328 ग्राम है. इस बच्ची का जन्म तय समय से लगभग पांच महीने पहले ही हो गया, जो काफी ज्यादा चौंकाने वाली बात है. बच्ची की मां को उसकी गर्भवस्था के दौरान इतना ज्यादा दर्द हुआ कि जब वह अस्पताल पहुंची, तो उसने वहां तुरंत ही नवजात शिशु को जन्म दे दिया. ये बच्ची आधिकारिक रूप से वेल्स की सबसे ज्यादा छोटी पैदा हुई बच्ची है. इस बच्ची का नाम रोबिन चैंबर्स है, जबकि उसकी मां का नाम चैन्टेल चैंबर्स और इसके पिता का नाम डैनियल चैंबर्स है. रोबिन के पैरेंट्स का इस मामले में कहना है कि जब वह पैदा हुई, तब हमें मालूम था कि वह काफ़ी छोटी होगी. लेकिन हमें ये नहीं मालूम था कि वह इतनी ज्यादा छोटी होगी कि उसे अपनी जिंदगी के लिए अस्पताल में ही गुजारनी पड़ेगी. ग्रेंज अस्पताल में पैदा हुए रोबिन को एन्यूरिन बेवन यूनिवर्सिटी हेल्थ बोर्ड के जरिए वेल्स में पैदा हुए सबसे ज्यादा छोटे बच्चे का खिताब दिया गया है. उसका वजन मात्र 328 ग्राम है. वह इतनी ज्यादा छोटी है कि अपनी मां की हथेलियों में ही समाती हुई नजर आती है.

यहां ये 23 हफ्तों में ही पैदा हो गई 

डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, डैनियल ने मिडिया को बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि वह इस अस्पताल में पैदा हुई अब तक की सबसे छोटी बच्ची है. लेकिन फिर जाकर उन्हे पता चला कि केवल वह अस्पताल ही नहीं, बल्कि वेल्स में पैदा हुई वह सबसे छोटी बच्ची बन गई है. रोबिन का जन्म महज 23 हफ्तों में ही हो गया था. चैन्टेल ने बताया कि उन्हें कुल 22 हफ्ते की प्रेगनेंसी के बाद से ही दर्द होना शुरू हो गया था. डॉक्टर्स ने उन्हें कहा था कि रोबिन शायद जिंदा ही नहीं बचे, मगर ऐसा नहीं हुआ है. वह अभी अस्पताल में भर्ती रोबिन जब पैदा हुई, तो उसे तुरंत ही वेंटिलेटर पर रखना पड़ा. उसे सेप्सिस की शिकायत भी हो गई. वह इतनी ज्यादा छोटी है कि डॉक्टर्स को उसकी नसें ढूंढने में भी बहुत समय लग जाता है. शुरू में तो डॉक्टर्स को उसका वजन बढ़ाने में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब धीरे-धीरे उसका वजन बढ़ने लगा है. अभी रोबिन कुल तीन महीने की हो गई और उसका वजन 1 किलोग्राम हो गया है. हालांकि, जुलाई में ही पैदा होने के बाद से ही वह घर नहीं गई है, बल्कि वह अस्पताल में ही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here