Sunday, December 22, 2024

मोबाइल फ़ोन के गुम होने या स्विच ऑफ होने पर किसी के चोरी करने पर,मोबाइल को सर्च करने के लिए करे 2 स्टेप अप्लाई…..

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1 : आज के वक़्त में हमारी लाइफ में मोबाइल खो जाना या चोरी हो जाना किसी अपने के जाने जैसा महसूस होता है। मोबाइल खो जाने पर बहुत तकलीफ महसूस होती है और नुकसान होता है। उसे ढूंढने के लिए मन मचलता ही रहता है, या ये भी कहें सकते है कि 80 % लोगों का व्यापार और पर्सनल बातें भी मोबाइल से ही जुड़ी होती हैं।उसके ना मिलने से काफी परेशानी भी होती है, हम आपको यह बता रहे हैं कि इस सिंपल स्टेप की मदद से बड़ी आसानी से अपना मोबाइल फोन वापस खोजा सकता हैं। इस स्टेप को जानने के बाद आपको मोबाइल की चिंता बहुत कम हो जाएगी।मोबाइलों को आसानी से ट्रैक भी कर पाएंगे । मोबाइल फोन खो जाने या चोरी हो जाने (Lost Mobile) पर आपको कुछ बातों का विशेस ध्यान रखना होगा। असल में सभी एंड्राइड मोबाइल में कुछ ऐसे टूल उपलब्ध होते हैं। जिनके प्रयोग से मोबाइल को सिक्योर (Secure) किया जा सकता है। इसके साथ ही इन मोबाइलों को आसानी से ट्रैक (Track Your Mobile Easily) कर भी सकते हैं।अपने फोन नंबर पर कॉल लगाना चाहिए, ऐसा भी हो सकता है कि आपका फोन खोया ही नहीं हो, परंतु आपने उसे कभी छोड़ दिया हो, ऐसे मैं आपको किसी दूसरे मोबाइल फोन से फोन पर कॉल कर उसे आसानी से ही ट्रैक (Track Your Phone) कर सकते हैं, यदि किसी व्यक्ति को आपका फोन मिलता है, तो वह उसे आप तक पहुंचाने में आपकी हेल्प भी कर सकता है।मोबाइल में लोकेशन ट्रैकिंग सर्विस भी दी जाती है।लोगों को मोबाइल में इनबिल्ट लोकेशन ट्रैकिंग सर्विस भी मिलती है, जिसकी मदद से आप अपने फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। परंतु अगर आपने अपने डिवाइस का जीपीएस लोशन ऑफ (GPS Off) कर रखी होगी,

तो यह ऑप्शन आपकी कोई मदद नहीं कर पाएगा।सबसे प्रथम आपको आईफोन (iPhone) में जाकर सेटिंग में जाना होगा, उसके बाद फाइंड माय (Find My) पर जाना होगा। यहां पर आपको अपनी एप्पल आईडी से साइन इन भी करना होगा। साइन इन करने के बाद आपको फाइंड माय आईफोन पर क्लिक करना होगा और इसके बाद इसे ऑन करना होगा। फाइंड माय नेटवर्क के जरिए से आप फोन में नेटवर्क नहीं होने पर भी अपने मोबाइल को आसानी से ढूंढ सकते हैं।मोबाइल पर Find My का इस्तेमाल करें फाइंड माय नेटवर्क इनेबल करने पर फोन के बंद होने की स्थिति के बाद भी यूजर 24 घंटे तक अपने डिवाइस की लोकेशन को ट्रेस कर सकते है। अगर ऐसी स्थिति में आपके पास दूसरा एप्पल फोन नहीं है, तो आप icloud.com के इस्तेमाल से, अपने मोबाइल को ढूंढ सकते हैं।Android मोबाइल उपभोक्ता यह काम करे Android मोबाइल यूजर्स को सबसे पहले गूगल पर सर्च करके android.com/find पर जाना होगा।

फैजान, बिलाल और आलम ने मनीष की सरेआम चाकुओं से गोद कर की हत्या , कहा उठा लो लाश मार दिया, देखे विडियो

फिर उसको अपने गूगल अकाउंट से साइन-इन भी करना होगा। फिर यूजर्स को Lost Phone के आईकन पर क्लिक करना है, जो स्क्रीन के सबसे ऊपर दिखेगा। फिर आप आपने खोये फोन की लोकेशन देख पाएंगेआपके फोन पर एक नोटिफिकेशन चला जाएगा। फिर आप अपनी मोबाइल स्क्रीन पर अपने खोये फोन की लोकेशन को ट्रैक कर पाएंगे। इसके अलावा आप अपने खोए फोन का डेटा भी डिलीट कर सकते है।आप अपने दूसरे फोन से iCloud और Google Account का सभी डेटा डिलीट भी कर सकते हैं। परन्तु ध्यान रहे की डाटा डिलीट करने के बाद आप अपने फोन को दोबारा ट्रैक नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अपनी समझदारी से ही काम लें।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads