AIN NEWS 1: देश में बिहार के मुजफ्फरपुर में हमारे राष्ट्रध्वज तिरंगा झंडा से कुछ लोगो द्वारा छेड़छाड़ का एक मामला प्रकाश में आया है। यहां पर जिले के बरियापुर ओपी क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्वों की यह बेहद घिनौनी करतूत उगाजर होने के बाद से ही मुजफ्फरपुर पुलिस अपने पूरे एक्शन में आ गई है। अब पुलिस ने झंडे को जब्त भी कर लिया है। मोहर्रम से पहले ही सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर काफ़ी ज्यादा वायरल होने से वहा पर पुलिस की नींद उड़ गई है।यह एक बेहद चौंकाने वाला मामला मुजफ्फरपुर के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के खालीकनगर गौरिहार पंचायत का ही बताया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वहा पर गौरिहार गांव के वार्ड 4 में सड़क किनारे ही एक घर पर इस झंडे को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगाया गया था। वह घर एक अल्पसंख्य समुदाय के एक व्यक्ति का ही बताया जा रहा है। किसी ने इसकी तस्वीर वहा से लेकर सोसल मीडिया पर डाल दिया। ओर यह तस्वीर काफ़ी तेजी से वायरल होने लगा। स्थानीय लोगों ने जब इसकी सूचना बरियारपुर ओपी पुलिस को दी। तो इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस आनन फानन में ही वहा मौके पर पहुंची। वहां पर जाकर सबसे पहले पुलिस ने इस झंडे को अपने कब्जे में ले लिया।
ओर गृहस्वामी से पुलिस कड़ी पुछताछ कर रही है। इस झंडे में अशोक चक्र वाली जगह सफेद पट्टी में किसी ने चांद तारा बना दिया गया है। अब इस मामले में सकरा थाना और बरियारपुर ओपी पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। जैसा कि आप जानते है शनिवार को मोहर्रम है। इससे पहले ही ऐसा झंडा मिलने से पुलिस वहा पर काफी ज्यादा चौकस हो गई है।इस पूरे मामले में बरियापुर ओपी अध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने मिडिया को बताया कि झंडे जब्त करने के बाद दोषियों पर उचित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मो बदरुल हसन एवं अज्ञात को इस मामले में आरोपी बनाया गया है। इसी शख्स के घर पर इस तरह से झंडे को लगाया गया था। पुलिस इसे बहुत गंभीरता से लेकर छानबीन कर रही है।