रैपिडएक्स रेल चलाएंगी गाजियाबाद की बेटियां !

0
220

बता दे कि देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन रैपिडेक्स मैं सफर करने का काफी मीना से चला आ रहा इंतजार अगले कुछ ही दिनों में खत्म होने जा रहा है 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे नवरात्रि के किसी भी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सपनों की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर लोगों को सुनहरा सुनहरे सफर की सौगात देंगे बता दे की 9 अक्टूबर को अफसर को शासन से बताया गया है कि प्रधानमंत्री 16 से 20 अक्टूबर के बीच कभी भी आ सकते हैं और संभावना है कि वह दूसरे नवरात्रि यानी की 16 अक्टूबर को आने की ज्यादा अनुमान लगाया जा रहा है साथ ही पीएम यात्रियों के साथ ट्रेन में सफल भी करेंगे इससे पहले 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां जाकर के तैयारी का जायजा लेंगे

 गाजियाबाद की बेटियां चलाएंगी रैपिडएक्स रेल

बता दे कि देश की पहली से भी हाई स्पीड ट्रेन रैपिडेक्स को चलाने से लेकर स्टेशन का नियंत्रण संभलने तक की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ गाजियाबाद की बेटियों के हाथ में होगी वही नवरात्रि में यात्रियों के ट्रेन को शुरू किए जाने से पहले ही बेटियों ने हाथों में नियंत्रण आ चुका है हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी जब सफर करेंगे तो रैपिडेक्स को बेटियां ही चल रही होगी इसके लिए तैयारी की जा रही है वही आपको बता दे की साहिबाबाद से दुहाई तक के प्राथमिकता खंड पर बैटियां  रोज  रैपिडेक्स चला रही है। हालांकि संचालन के लिए पुरुष स्टाफ भी रखा गया है लेकिन महिला और पुरुष दोनों स्टाफ को ड्यूटी पर लगाई जा रही है

महापौर ने किया निरीक्षण

आपको बता दे कि मंगलवार को गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल निरीक्षण के लिए साहिबाबाद स्टेशन पर पहुंची तो बेटियों को ट्रेन चलते और स्टेशन कंट्रोल करते देखकर वह काफी ज्यादा खुश हो गई उन्होंने दोनों महिला कर्मचारियों से बातचीत कर उन्हें बधाई दीं और बोली कि मेरी बेटी मेरा अभियान का नारा सच हो गया महापौर ने बताया कि उन्होंने एक युक्ति को रैपिडेक्स रेल चलते हुए देखा तो वह आश्चर्य हो गई बातचीत करने पर पता चला कि गाजियाबाद की रहने वाली रेशम कई महीनो से ट्रेन का संचालन कर रही है वही देश की पहली रैपिडेक्स ट्रेन को चला कर उसने अपना नाम इतिहास में दर्ज कर ली है इसके बाद स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन कंट्रोल अंजू गोस्वामी से भी बातचीत की अंजू ने बताया कि वह भी गाजियाबाद की रहने वाली है और साहिबाबाद में स्टेशन कंट्रोल के पद पर तैनात की गई है साथी उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी गाजियाबाद जिले की कई बेटियां रैपिडेक्स ट्रेन के संचालन से जुड़ी हुई है और रैपिडेक्स को गाजियाबाद की बेटियां ही चलाएंगे साथ ही महापौर ने बताया कि में काफी ज्यादा खुश हुई इन दोनों बेटियों से मिलकर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here