लखनऊ के अंबेडकर पार्क चौराहे पर हुआ बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार: 1 की मौत, 6 बार पलटी;

0
482

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लगभग 100 की स्पीड में कार रोड़ पर डिवाइडर से टकरा गई। कार के मोड़ पर टक्कर लगते ही वहा चिंगारी निकली और गाड़ी करीब 6 बार पलटती हुई चली गई। इस हादसे के वक्त कार में एक युवक और एक युवती भी सवार थे। युवक की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवती अभी घायल है। यह पूरी घटना गोमती नगर के अंबेडकर चौराहे की ही बताई जा रही है। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

इस हादसे के समय 100 के करीब रही होगी कार की स्पीड

यह घटना शनिवार रात करीब 2:30 बजे की ही बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि एक बहुत तेज रफ्तार कार अंबेडकर चौराहे की तरफ से आ रही है। उसकी स्पीड लगभग 100 के आसपास रही होगी। एकाएक यह कार चौराहे पर पहले तो डिवाइडर से टकराती है। उसके बाद यह पलक झपकते ही साइनएज बोर्ड के पोल को उड़ाते हुए आगे की तरफ बढ़ जाती है। इस गाड़ी की स्पीड ज्यादा तेज होने के चलते दोनों पहियों के पास से चिंगारी सी निकल रही है। और टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि कार थोड़ी दूर जाकर पांच से छह गुलाटी खाकर सड़क पर पलट जाती है। उसके बाद यह बहुत बुरी तरह से डैमेज हो जाती है। उसमें बैठे हुए एक युवक और युवती काफ़ी ज्यादा घायल हो जाते हैं। यह जब डिवाइडर से टकराती है।

पुलिस ही इस कार सवार को निकालकर इलाज के लिए पहुंची थी अस्पताल

गोमतीनगर थाने के ही दीपक पांडेय इंस्पेक्टर के अनुसार कार में सवार युवक की पहचान सार्थक पहवा (25) के रूप में ही हुई है। वह निरालानगर के ही रहने वाले थे। देर रात करीब ढाई बजे वह लोहिया पार्क की ओर से काफ़ी ज्यादा स्पीड में कार चलाते हुए आ रहे थे। उनके साथ उनकी एक महिला दोस्त भी थी । एकाएक कार चौराहे पर लगे साइनएज बोर्ड के पोल से टकरा जाती हैं। और यह टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि कार पांच से छह गुलाटी खा गई। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस कार में फंसे सार्थक और युवती को निकालकर अस्पताल लेकर पहुंच जाती हैं। जहां, डाक्टरों ने सार्थक को तो मृत घोषित कर दिया। जबकि युवती का अभी इलाज चल रहा है।वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे सार्थक के परिवारीजन ने इस संबंध में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया। इस हादसे से पोल पर लगा साइनएज बोर्ड भी क्षतिग्रस्त होकर गिर गया था। नगर निगम ने रविवार दोपहर में ही उसे ठीक कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here