AIN NEWS 1 : ग्रेटर नोएडा में एक बहुत शर्मनाक मामला सामने आया है। जारचा कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव में ही रहने वाले तीन सगे भाइयों ने एक युवती को रास्ते मे रोका और उससे अवैध संबंध बनाने का दवाब बनाया, लेकिन जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके चेहरे पर तेजाब डाल के जलाने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत के आधार पर तीन सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन की पूरी कोशिश कर रही है। प्राथमिक जांच में पुलिस ने इसे छेड़छाड़ का मामला बताया है।
बता दें पहले नोएडा में नौकरी करती थी लड़की
मिली जानकारी के मुताबिक जारचा कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव में रहने वाली लड़की नोएडा की एक कंपनी में अकाउंटेंट के रूप में काम किया करती थी। यह कंपनी गांव के ही रहने वाले एक युवक की थी। कोरोना काल के दौरान यह कंपनी बंद हो गई तो युवती अपने घर पर बैठ गई।
जिस पर तीनों भाइयों ने रखा प्रेम का प्रस्ताव
आरोप है कि युवती को गांव के रहने वाले 3 युवक पिछले काफी समय से काफ़ी परेशान कर रहे हैं। इनमें से ही एक युवक की ही कंपनी में ही लड़की नौकरी करती थी। पीड़ित लड़की ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि तीन भाइयों ने पहले उनके सामने प्रेम का प्रस्ताव रखा था, उसके बाद मना करने पर तीनों भाइयों ने लड़की के साथ संबंध बनाने के लिए भी कहा। पिछले काफी समय से तीनों भाई उसको काफ़ी परेशान कर रहे है।
इस पर पुलिस ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगा एक्शन
पीड़ित का कहना है कि अब तीनों भाइयों ने उसको धमकी दी है कि अगर वह उनके साथ संबंध नहीं बनाएगी तो वह उसके चेहरे पर तेजाब डालकर उसकी जिन्दगी बर्बाद कर देंगे। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।