Ainnews1.com:गाजियाबाद ,दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में ऑन डिमांड स्मैक (हेरोइन) की सप्लाई करने वाले दो शातिर तस्करों को 30 लाख 70 हजार रुपए की स्मैक समेत क्राइम ब्रांच की टीम ने अब गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित गिरोह का सरगना आतिफ के कहने पर विभिन्न राज्यों में तस्करी किया करते थे। जो कि पिछले काफी समय से इस प्रकार से तस्करी का कारोबार कर रहे है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि गुरुवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली की दो तस्कर बरेली से गाजियाबाद व दिल्ली में स्मैक तस्करी के लिए आने वाले है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर सौरभ शुक्ला की टीम को गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तुरंत लगाया गया। गुरुवार तड़के संतोष हॉस्पिटल के सामने पुराना बस अड्डा से 210 ग्राम स्मैक समेत सलमान पुत्र आबिद निवासी कुन्जा ग्रांट विकास नगर देहरादून, शकील बेग पुत्र मजीद खां निवासी ग्राम मजनूपुर बरेली को गिरफ्तार टीम द्वारा कर लिया गया। https://ainnews1.com/?p=7655
पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 30 लाख 70 हजार रुपए है। उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपी घर खर्च और अपने शौक को पूरा करने के लिए कम समय में ही स्मैक तस्करी का कारोबार कर रहे थे। जो कि डिमांड होने पर दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में स्मैक पहुंचाने का काम भी किया करते थे। पुलिस को शक न हो और कोई इन्हें ट्रेस न कर सकें। इसके लिए वह अपना मोबाइल भी अक्सर बंद कर लेते थे।