हिमाचल प्रदेश: हेयर मोहम्मद ने बुक किए होटल के आठ कमरे ,चुरा लीं दो लाख की एलईडी और बेड शीट!

0
874

AIN NEWS 1: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के बंगाणा बाजार में स्थित एक होटल में एक शातिर ने कमरा लेने के बहाने आठ कमरों में लगी एलईडी ही चुरा लीं। शातिर ने कमरों में बेड पर बिछीं चादरों पर भी अपना हाथ साफ कर दिया। इस चुराए गए सामान की कुल कीमत करीब दो लाख रुपए आंकी गई है। इस होटल के सीसीटीवी में आरोपी एलईडी को एक टेंपो में रखकर फरार होता हुआ भी नजर आया है। पुलिस ने इस होटल मालिक की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में होटल के प्रबंधक जोगिंद्र देव आर्य ने विस्तार से बताया कि शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश गांव कटका, डाकखाना दातागंज, जिला बदायूं का एक युवक हेयर मोहम्मद उसके होटल पहुंचा।

उसने इनके होटल में कुल आठ कमरे बुक करने के लिए उनसे कहा। आरोपी ने उनसे कहा कि उसके कुछ और साथी थोड़ी देर में यहां पर आएंगे। आर्य ने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा एक कमरे की पेमेंट देकर आरोपी ने अन्य कमरों के पूरे पैसे चेक आउट के समय ही देने की बात कही और आठ कमरों की चाबियां उसने रिसेप्शन से ले लीं। लेकीन देर रात तक भी इस आरोपी का कोई और साथी होटल नहीं पहुंचा।इस पर होटल कर्मियों ने इस हेयर मोहम्मद से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछा। उसने कहा कि वो सब कुछ देर में आने वाले हैं। रात को तीन बजे तक इस होटल का एक कर्मी हेयर मोहम्मद से उसके साथियों के बारे में लगातार पूछता रहा। लेकीन आरोपी उससे यही कहता रहा कि उसके साथी अभी रास्ते में हैं। इसके बाद होटल कर्मी अपने कमरे में आराम करने चला गया। लेकीन शनिवार सुबह जब कमरे में देखा तो हेयर मोहम्मद वहा से गायब था। और उसके बुक करवाए हुए आठ कमरों से ही एलईडी के साथ साथ वहा के बेड की चादरें भी गायब थीं। सीसीटीवी फुटेज में यह शातिर सुबह करीब साढ़े चार बजे कमरे से एलईडी लेकर फरार होता हुआ भी दिखा। डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने कहा कि बाजार में लगे सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस बहुत जल्द आरोपी को दबोच लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here