बैंकों में पहुंचेगे 1 लाख करोड़!

2 हजार के नोट से होगी 2 लाख करोड़ की शॉपिंग!

घरों की रीसेल को होगा नुकसान!

AIN NEWS 1: बता दें 2 हजार रुपए के नोट की वापसी के फैसले से मार्केट में मैजिक होने का अनुमान जताया खरीदा जा रहा है. ये बूस्ट खरीदारी में बढ़ोतरी के तौर पर मिलने की उम्मीद है. एसबीआई इकोरैप के अनुमान के मुताबिक, इस फैसले से 2 हजार के नोट रखने वाले ग्राहक 30 सितंबर से पहले 2 से लेकर 2.1 लाख करोड़ रुपए तक बाजार में खर्च कर सकते हैं. एसबीआई इकोरैप की रिपोर्ट में इस अनुमान की वजह को विस्तार से समझाया गया है.

बैंकों में पहुंचेगे 1 लाख करोड़!

इस साल मार्च आखिर तक बाजार में 3.62 लाख करोड़ रुपए मूल्य के दो हजार के नोट सर्कुलेशन में थे. अब तक इनमें से 10-15 फीसदी नोट बैंक के चेस्ट में पहुंच गए होंगे. एसबीआई का अनुमान है कि बाकी के तीन लाख करोड़ रुपए में से 2.1 लाख करोड़ रुपए तक ग्राहक सीधे तौर पर बाजार में खर्च कर सकते हैं या फिर 2000 के नोट को छोटे नोट में बदलवा कर भी कुछ ग्राहक खर्च करेंगे. लेकिन बैंक में महज एक लाख करोड़ तक ही इस नोटबदली की योजना से जमा हो पाएंगे.

2 हजार के नोट से होगी 2 लाख करोड़ की शॉपिंग!

2 हजार के नोट के जरिए होने वाली इस खरीदारी से बाजार में डिमांड बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को फायदा होगा. इसके असर से अप्रैल-जून और जुलाई-सितंबर तिमाही में बाजार में जमकर खर्च होगा. एसबीआई के अनुमान के मुताबिक इस खर्च से बाजार में नकदी की कमी दूर होगी और बैंकों में भी नकदी बढ़ेगी. इससे कैश रिजर्व रेशियो में कटौती की जरूरत नहीं होगी. जानकारों के मुताबिक दो हजार के नोट बदलने के फैसले से गोल्ड के साथ ही रियल एस्टेट और एफएमसीजी प्रॉडक्ट्स तक की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है.

घरों की रीसेल को होगा नुकसान!

रियल एस्टेट के मामले में 2 हजार की नोटबदली से रीसेल मार्केट पर नेगेटिव असर हो सकता है. इस मार्केट में कैश का लेनदेन ज्यादा होता है और इसमें 2 हजार के नोट का काफी इस्तेमाल होता था. लेकिन अब अगर ऐसे सौदे किए जाएंगे तो प्रॉपर्टी बेचने वाला 2 हजार का नोट नहीं ले पाएगा. ऐसे में इसका फायदा संगठित रियल एस्टेट मार्केट को मिलेगा क्योंकि यहां पर नकदी के लेन देन से जुड़े नियम काफी कड़े हैं और इसमें नकद खपाने की गुंजाइश भी नहीं है.

2 हजार के नोट पर शॉपिंग के ऑफर्स

कुछ रिटेल चेंस ने दो हजार के नोट से खरीदारी पर 40 फीसदी तक की छूट ऑफर की है. सर्राफा बाजार में लोग दो हजार के नोट से सोने के तय दाम से ज्यादा देकर ज्वैलरी खरीद रहे हैं. टीवी, फ्रिज और दूसरे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की बिक्री भी इससे बढ़ने की उम्मीद है. इसकी वजह है कि लोग नोट को बदलने या अपने खाते में जमा कराने की जगह उसे खर्च करना बेहतर मान रहे हैं. कहीं कहीं तो 2 हजार के नोट के एवज में 2100 का सामान भी ग्राहकों को दिया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here