AIN NEWS 1: जैसा कि आप सभी जानते है हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान काफ़ी हिंसा भड़की थी। अब 28 अगस्त को वहां फिर से एक ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया हुआ है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी ये प्रकरण अब तूल पकड़ता जा रहा है। हिन्दू युवा वाहिनी ने भी 28 अगस्त को गाजियाबाद से कूच करके नूंह के नलहड़ महादेव मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक करने का ऐलान कर दिया है। जिसके लिए गंगाजल हरिद्वार और वाराणसी (काशी) से भी मंगवाया गया है। ओर दावा किया जा रहा है कि कई सौ गाड़ियां अब वेस्ट यूपी से भी नूंह जाएंगी। कुल पांच हजार भक्तों के नलहड़ महादेव मंदिर पहुंचने का दावा किया जा रहा है। इसे लेकर अब पुलिस-प्रशासन और खुफिया विभाग भी काफ़ी चौकन्ना हो गया है।
नलहड मन्दिर में कई सौ गाड़ियां ले जाने का दावा
हिन्दू युवा वाहिनी के वरिष्ठ नेता आयुष त्यागी ने AIN NEWS 1 को 26 अगस्त को दिए अपने इंटरव्यू में बताया, ‘हमारी दो टीमें हरिद्वार और वाराणसी के लिए पहले ही निकल गई हैं। ओर वे गंगाजल लेकर शनिवार तक गाजियाबाद पहुंच भी जाएंगी। गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बड़ौत, शामली आदि जनपदों के सभी कार्यकर्ता 28 अगस्त की अलसुबह गाजियाबाद के ही कस्बा मुरादनगर में हिन्दू भवन पर पहुंच जाएंगे। ओर यहां से सुबह 8 बजे ही सैकड़ों गाड़ियों के साथ हिन्दू युवा वाहिनी के सभी कार्यकर्ता नूंह के लिए प्रस्थान भी करेंगे। ‘
देखे विडियो
उन्होने कहा किसी भी मन्दिर में ‘जलाभिषेक के लिए परमिशन की जरूरत नहीं’
आयुष त्यागी ने कहा, ‘हम न तो कोई किसी तरह की यात्रा निकाल रहे और न ही कोई भी DJ बजा रहे । इसलिए नूंह तक जाने के लिए हमें किसी की भी परमिशन की जरूरत नहीं है। यह सावन का आखिरी सोमवार है और हम वहां पर जाकर जलाभिषेक करना चाहते हैं। नूंह का नलहड़ महादेव मंदिर इसलिए चुना गया है, क्योंकि हम ये बिलकुल नहीं चाहते कि किसी के भी आतंक की वजह से उस मंदिर में भक्तों का आना-जाना ही बंद हो जाए।
इसे लेकर फिलहाल ‘खुफिया एजेंसियां हुईं सक्रिय
इस जलाभिषेक कार्यक्रम के लिए हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ही लगातार अपने दौरे करके बैठकें भी कर रहे हैं। वे सभी युवाओं से नलहड़ महादेव मंदिर चलने की अपील भी कर रहे हैं। पुलिस की खुफिया एजेंसियां भी पता करने में जुटी हुई हैं कि किस जनपद से कौन-कौन लोग वहां पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। उधर, नूंह में 28 अगस्त को प्रस्तावित ब्रजमंडल यात्रा के मद्देनजर ही प्रशासन ने फिर से वहां पर इंटरनेट सेवाएं 29 अगस्त तक के लिए ही बंद कर दी हैं ।