नमस्कार,
कल की बड़ी खबर दिल्ली की सड़कों पर यमुना का पानी आने से जुड़ी रही। दूसरी बड़ी खबर PM मोदी के बयान को लेकर रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस टॉफी पर भी टैक्स लेती थी।
आज के प्रमुख इवेंट्स:
1. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय समन्वय की दो दिवसीय बैठक राजस्थान में होगी।
2. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प रोज गार्डन में कारोबारियों के साथ डिनर करेंगे। इसमें बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, टिम कुक और सैम ऑल्टमैन जैसे दिग्गज शामिल होंगे।
3. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जाएगा।
कल की बड़ी खबरें:
दिल्ली-यूपी-पंजाब में बाढ़ से तबाही, सुप्रीम कोर्ट बोला- इंसानी लापरवाही से प्रकृति नाराज़
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से हालात गंभीर हो गए हैं। राजधानी के कई इलाकों में 3 से 4 फीट तक पानी भर गया है। मयूर विहार फेज-1 के राहत शिविर जलमग्न हो गए हैं और अलीपुर इलाके में नेशनल हाईवे-44 का फ्लाईओवर धंस गया है।
पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ ने तबाही मचा दी है। अब तक 1,655 गांवों में करीब 3.55 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। 1 अगस्त से 3 सितंबर तक बाढ़ की चपेट में आकर 37 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में भी हालात बिगड़ रहे हैं। पीलीभीत के 25 गांव और मथुरा के 6 गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। आगरा में यमुना का पानी ताजमहल की दीवारों तक पहुंच गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस गंभीर स्थिति पर चिंता जताई है। अदालत ने कहा कि पहाड़ी इलाकों में अवैध पेड़ कटाई और अनियंत्रित मानवीय गतिविधियों ने प्राकृतिक संतुलन बिगाड़ दिया है। यही कारण है कि बारिश अब पहाड़ों पर तबाही का रूप ले रही है। कोर्ट ने केंद्र सरकार और हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और पंजाब की राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर तीन हफ्तों में जवाब देने का निर्देश दिया है।
दिल्ली के कई इलाकों में 3-4 फीट तक पानी भरा, राहत शिविर भी डूबे
पंजाब के 23 जिलों में 3.55 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, 37 मौतें
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और चार राज्यों से तीन हफ्तों में रिपोर्ट मांगी
पीएम मोदी को गाली विवाद पर NDA का बिहार बंद, कई जिलों में सड़क जाम और मारपीट की घटनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के मामले को लेकर NDA ने बिहार बंद का आह्वान किया। बंद का असर सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक देखने को मिला। इस दौरान कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और कई जगहों पर दुकानों को जबरन बंद कराया गया।
राज्य के 12 जिलों में 2 से 3 घंटे तक नेशनल हाईवे जाम कर दिया गया, जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। चौक-चौराहों पर भी यातायात बाधित रहा।
बिहार बंद के दौरान कई अप्रिय घटनाएं सामने आईं। जहानाबाद में स्कूल जा रही एक महिला शिक्षक को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जबरन घर वापस भेज दिया और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। भागलपुर में बाइक से जा रहे एक दंपति के साथ बदसलूकी की गई। वहीं, जहानाबाद में एक युवक को भी पीटने की घटना सामने आई।
बिहार बंद का असर 12 जिलों में, हाईवे 2-3 घंटे तक जाम
महिला टीचर और दंपति से बदसलूकी, युवक की पिटाई
सुबह 7 से 12 बजे तक NDA कार्यकर्ता सड़क पर उतरे
सट्टेबाजी एप प्रमोशन केस में शिखर धवन से ED की 8 घंटे पूछताछ
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सट्टेबाजी एप 1xBet के प्रमोशन मामले में लंबी पूछताछ की। धवन पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ED मुख्यालय पहुंचे, जहां अधिकारियों ने उनसे करीब 8 घंटे सवाल-जवाब किए।
इस मामले में ED पहले ही कई क्रिकेटरों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें सुरेश रैना, हरभजन सिंह और युवराज सिंह शामिल हैं। एजेंसी का ध्यान इस बात पर है कि भारतीय खिलाड़ियों ने किस तरह से इस अवैध बेटिंग एप के प्रचार में हिस्सा लिया।
शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के लंबे समय तक भरोसेमंद ओपनर रहे हैं। उन्होंने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। धवन ने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेला। इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।
ED ने शिखर धवन से 1xBet एप प्रमोशन केस में 8 घंटे पूछताछ की
सुरेश रैना, हरभजन सिंह और युवराज सिंह से भी पहले पूछताछ हो चुकी
धवन ने 2022 में आखिरी वनडे खेला, बाद में क्रिकेट से संन्यास लिया
बंगाल विधानसभा में हंगामा, भाजपा नेता शंकर घोष को घसीटकर बाहर निकाला गया, बेहोश होने पर अस्पताल भेजा गया

पश्चिम बंगाल विधानसभा में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। मामला बंगाली प्रवासियों पर हो रहे अत्याचार पर चर्चा के दौरान गरमा गया। भाजपा विधायक विपक्ष नेता सुवेंदु अधिकारी के निलंबन का विरोध कर रहे थे।
स्पीकर ने इस दौरान भाजपा चीफ व्हिप शंकर घोष समेत पांच विधायकों को निलंबित कर दिया। जब घोष ने सदन से बाहर जाने से इनकार कर दिया तो मार्शलों को बुलाया गया। मार्शलों ने उन्हें जबरन घसीटकर सदन से बाहर निकाला। इस दौरान वे बेहोश हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया।
घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सदन में तीखे हमले किए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ‘मोदी चोर’ और ‘वोट चोर’ के नारे लगाए। ममता ने कहा कि भाजपा प्रवासियों पर हमलों पर चर्चा से बच रही है, क्योंकि इस तरह की घटनाएं भाजपा शासित राज्यों में हो रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल किसी भी भाषा या समुदाय के खिलाफ नहीं है, लेकिन भाजपा की नीतियां बंगाली विरोधी हैं।
बंगाल विधानसभा में हंगामा, 5 भाजपा विधायक निलंबित
शंकर घोष को मार्शलों ने जबरन बाहर निकाला, बेहोश होकर अस्पताल भेजे गए
ममता बनर्जी ने लगाए ‘मोदी चोर’ और ‘वोट चोर’ के नारे
IPL मैच देखना हुआ महंगा, GST बढ़कर 40% हुआ; मोदी बोले- कांग्रेस टॉफी पर भी टैक्स लेती थी

स्टेडियम में IPL मैच देखना अब क्रिकेट प्रेमियों की जेब पर और भारी पड़ेगा। सरकार ने आईपीएल मैचों पर जीएसटी 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया है। नई व्यवस्था में आईपीएल को एक लग्जरी एक्टिविटी माना गया है। हालांकि, आम क्रिकेट मैचों पर पहले की तरह 18% जीएसटी ही लागू रहेगा।
सिनेमा टिकटों पर भी जीएसटी में बदलाव किया गया है। 100 रुपए तक के टिकटों पर टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है, जबकि 100 रुपए से ऊपर के टिकटों पर 18% जीएसटी लागू रहेगा।
दिल्ली में नेशनल अवॉर्ड पाने वाले 45 शिक्षकों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद का यह अब तक का सबसे बड़ा कदम है। कांग्रेस सरकार बच्चों की टॉफी तक पर टैक्स लगाती थी, जिससे आम लोगों का बजट बिगड़ गया था।
मोदी ने कहा कि अब जीएसटी पहले से ज्यादा सरल हो गया है और सिर्फ दो स्लैब ही बचे हैं। उन्होंने वादा किया कि इस दिवाली और छठ पूजा से पहले लोगों के घरों में खुशियों का डबल धमाका होगा।
IPL मैचों पर जीएसटी 28% से बढ़ाकर 40% किया गया
आम क्रिकेट मैचों पर 18% और 100 रुपए तक के सिनेमा टिकट पर केवल 5% टैक्स
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस टॉफी पर भी टैक्स लेती थी, अब जीएसटी हुआ सरल
पुतिन ने ट्रम्प को चेताया- भारत और चीन को धमकाना बंद करें, झुकने पर नेताओं का करियर खत्म

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन को टैरिफ के नाम पर धमकाना बंद करना होगा, क्योंकि ये दोनों देश डरने वाले नहीं हैं।
पुतिन ने कहा कि भारत और चीन का इतिहास लगातार हमलों और संघर्षों से भरा रहा है। ऐसे में अगर इन देशों का कोई भी नेता कमजोरी दिखाएगा, तो उसका राजनीतिक करियर खत्म हो सकता है।
यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत रूसी तेल खरीदने के कारण अमेरिकी टैरिफ का सामना कर रहा है और चीन अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध की स्थिति में उलझा हुआ है।
हाल ही में चीन में SCO समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन की अनौपचारिक बातचीत हुई थी, जिसमें दोनों हाथ पकड़े नजर आए थे।
पुतिन ने ट्रम्प से कहा- भारत और चीन को टैरिफ के नाम पर धमकाना बंद करें
दोनों देशों का इतिहास संघर्षों से भरा, झुकने पर नेताओं का करियर खत्म हो सकता है
बयान ऐसे समय में आया जब भारत-अमेरिका और चीन-अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ा हुआ है
सूरत में मां ने 2 साल के बेटे को 13वीं मंजिल से फेंका, फिर लगाई छलांग; गणेश पंडाल से 20 फीट दूर मिली लाशें
गुजरात के सूरत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक लूम्स फैक्ट्री मालिक की पत्नी ने अपने 2 साल के बेटे के साथ आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक, महिला अपने बेटे को लेकर लिफ्ट से सोसायटी की 13वीं मंजिल पर पहुंची। वहां उसने पहले बेटे को नीचे फेंका और करीब 12 सेकेंड बाद खुद भी छलांग लगा दी। दोनों की लाशें सोसायटी में लगे गणेश पंडाल से महज 20 फीट की दूरी पर गिरीं।
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला का नाम पूजा था। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। परिवार आर्थिक रूप से संपन्न था और किसी तरह की वित्तीय दिक्कत नहीं थी। पुलिस ने पूजा का मोबाइल जब्त कर जांच के लिए भेजा है।
सूरत की सोसायटी में मां-बेटे ने 13वीं मंजिल से कूदकर जान दी
पहले मां ने बेटे को फेंका, फिर खुद ने छलांग लगाई
पुलिस ने मोबाइल जब्त कर कारणों की जांच शुरू की























