सौंदर्य प्रतियोगिता में मिली दो सुंदरियां, एक दूसरे से हुआ प्यार, दो साल की गुपचुप डेटिंग के बाद कर लिया ब्याह

मिस अर्जेंटीना मारियाना वारेला और प्‍यूर्टो रिको फाबिओला वैलेंटाइन ने आपस में ही शादी कर ली है। दोनों का ये ऐलान हैरान करने वाला तो था ही इसके साथ ही ये उनके फैंस के लिये भी खुशी की खबर थी।

0
322

अर्जेंटीना-प्‍यूर्टो रिको की ब्‍यूटी क्‍वीन्‍स ने रचाई शादी

2 साल से जारी थी दोनों की सीक्रेंट डेटिंग

इंस्‍टाग्राम पर फोटोग्राफ शेयर कर शादी की खबर दी

AIN NEWS 1: पूर्व मिस अर्जेंटीना मारियाना वारेला और प्‍यूर्टो रिको फाबिओला वैलेंटाइन ने आपस में ही शादी कर ली है। दोनों का ये ऐलान हैरान करने वाला तो था ही इसके साथ ही ये उनके फैंस के लिये भी खुशी की खबर थी। अपने इंस्‍टाग्राम पर फोटो साझा करके इन दोनों ने शादी की जानकारी दी। दोनों की पहली मुलाकात 2020 में थाइलैंड में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के आयोजन में हुई थी। उस समय दोनों अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्‍व कर रही थीं। इस इवेंट में दोनों सुंदरियां ही टॉप 10 में रही थीं और इस मुकाबले के बाद भी दोनों संपर्क में बनी रहीं।

IPS अजय पाल शर्मा (37) को गुरुवार को अचानक हार्ट अटैक पड़ा है। इसके बाद उन्हें मेदांता लखनऊ में ही भर्ती कराया गया

 

सुंदरियों की सीक्रेट डेटिंग

सोशल मीडिया पोस्‍ट्स के मुताबिक दोनों ही काफी करीबी मित्र रहीं हैं। लेकिन इनके फैंस को इस बारे में कुछ नहीं पता था और दोनों चुपचाप एक-दूसरे को डेट कर रही थीं। दोनों ने इंस्‍टाग्राम पर एक ऐसी रील पोस्‍ट की है जो उनके इस सबसे प्‍यारे क्षण को बयान कर रही है। कैंडल लाइट डिनर, शैंपेन शेयरिंग के बीच गोल्‍डन और सिल्‍वर कलर के गुब्‍बारों के साथ दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज किया था। इस मौके से जुड़ी रील भी इन्‍होंने शेयर की हुई है। इन गुब्‍बारों पर लिखा था, ‘मैरी मी।’

28 अक्‍टूबर को हुई सुंदरियों की शादी

फोटो से अंदाजा लगाया जा लगता है कि 28 अक्‍टूबर को दोनों ने शादी कर ली है। शादी प्‍यूर्टो रिको के सैन जुआन में की गई है। फोटो में कैप्‍शन में लिखा है, ‘अपनी रिलेशनशिप को निजी रखने के बाद हमने अपने इस विशेष दिन के लिए दरवाजे खोल दिये हैं।’ दोनों की शादी पर कई मशहूर हस्तियों और पूर्व ब्‍यूटी क्‍वींस ने दोनों को शुभकामनाएं दी हैं।

 

थाइलैंड में हुई थी सुंदरियों की मुलाकात

20 सेकेंड के एक वीडियो में दोनों ने अपने ऐसे कई फोटो पोस्‍ट किए हैं जिनमें वो साथ घूमती नजर आ रही हैं। इसी वीडियो में शादी के लिए प्रपोजल और अंगूठियों की भी फोटो है। दोनों के साथ सौंदर्य प्रतियोगिता में शामिल होने वाली अबेना एपिया ने उनको बधाई दी है। उनकी शुभकामना से ही सबको मालूम चला कि वारेला और फाबिओला वैलेंटाइन की मुलाकात थाईलैंड में एक सौंदर्य प्रतियोगिता के दौरान हुई थी। वैलेंटाइन 2019 में प्‍यूर्टो रिको की टॉप 3 ब्‍यूटी क्‍वीन में थीं। वारेला भी उस समय टॉप 10 में पहुंची थीं। शुभकामनाओं के लिए दोनों ने फैंस और सेलिब्रिटीज का शुक्रिया अदा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here