पेटीएम की पेरेंट ऑर्गनाइजेशन वन97 कम्युनिकेशन ने अक्टूबर में 3,056 करोड़ रुपये का कुल लोन वितरित किया गया।

फिनटेक कंपनी पेटीएम की पेरेंट ऑर्गनाइजेशन वन97 कम्युनिकेशन ने अक्टूबर में 3,056 करोड़ रुपये का कुल लोन वितरित किया है. यह एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में क़रीब 387 फीसदी अधिक है.

0
315

AIN NEWS 1 नई दिल्ली : फिनटेक कंपनी पेटीएम की पेरेंट ऑर्गनाइजेशन वन97 कम्युनिकेशन ने अक्टूबर में 3,056 करोड़ रुपये का कुल लोन वितरित किया है. यह एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में क़रीब 387 फीसदी अधिक है. कंपनी ने सोमवार को मिडिया को यह जानकारी दी. पेटीएम ने करीब 34 लाख लोगों को अब तक लोन दिया जो पिछले साल के मुकाबले 161 फीसदी तक अधिक है. इस पर पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा की प्रतिक्रिया आई जिसके बाद कंपनी के शेयरो में करीब 3 फीसदी का कुल उछाल देखने को मिला.

हालांकि, 1.40 बजे के करीब ये 1.74 फीसदी की बढ़त के साथ 642 रुपये पर ही ट्रेड कर रहे हैं.इस पर विजय शेखर शर्मा ने कहा, “हम अपना कर्ज वितरण और बढ़ा रहे हैं जिससे फाइनेंशियल इनक्लूजन आ सकता है. कर्ज की भारी डिमांड, हमारी कम पैठ और कर्ज के कंपाउंडिंग नेचर के चलते हम बिजनेस को लेकर काफी ज्यादा आशावादी हैं.” उन्होंने कहा कि पेटीएम मुनाफे और फ्री कैश फ्लो की दिशा में बेहद सही कदम बढ़ा रही है. पेटीएम ने कहा है कि सर्विस मॉडल के रूप में मर्चेंट स्टोर्स पर ज्यादा से ज्यादा डिवाइस लगने से पेमेंट का वॉल्यूम और सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू तो बढ़ा है. इसके अलावा मर्चेंट लोन डिस्ट्रब्यूशन में भी काफ़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पेटीएम के मर्चेंट स्टोर्स पर करीब 51 लाख डिवाइस लगे हैं.तिमाही नतीजे रहे खराब पेटीएम ने 8 नवंबर को अपने तिमाही आंकड़े जारी किए थे. चालू वित्त वर्ष की कंपनी का घाटा बढ़कर ₹571 करोड़ पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध घाटा 473 करोड़ रुपये था.

 

हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में तो बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. पेटीएम की वित्त वर्ष 2022-23 की सितंबर तिमाही में एकीकृत परिचालन आय 76 फीसदी बढ़कर 1,914 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,086.4 करोड़ रुपये थी.आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज पेटीएम के शेयरों पर बुलिश भी नजर आ रहा है. ब्रोकरेज ने तिमाही नतीजों के बाद एक नोट जारी कर कहा कि कंपनी का रेवेन्यू और मार्जिन प्रोफाइल काफ़ी सुधर रहा है. खास बात ये है कि प्रोसेसिंग चार्जेस कम हैं और नेट पेमेंट मार्जिन में सुधार है. ब्रोकरेज ने पेटीएम को 1285 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह भी दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here