फेसबुक पर हिंदू लड़कियों को टारगेट करने का मामला
50 साल के मुस्लिम आदमी ने 20 साल की हिंदू लड़की को फंसाया
प्रेम जाल में फंसाने के लिए 25 साल के लड़के की फोटो लगाई
AIN NEWS 1: यूपी के कलक्टरगंज थाने में शनिवार रात लव जिहाद का मामला सामने आया है। बिधून के पचास साल के अधेड़ ने फेसबुक पर खुद को रईस युवक बताकर बिहार की 20 साल की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर कानपुर बुलाया और कोपरगंज के एक होटल में लेकर गया। उसके मास्क हटाते ही सच्चाई सामने आई तो युवती के होशोहवास उड़ गए। उम्र और धर्म का खुलाना होने पर युवती ने हंगामा मचा दिया। जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए। पुलिस ने अधेड़ और युवती को थाने ले जाकर हिरासत में ले लिया।
होटल के कमरे में अंधेरा करके अश्लील हरकत शुरु की
ये घटना रात लगभग दस बजे की है। कोपरगंज स्थित एक होटल में प्रेमी जोड़ा पहुंचा। प्रेमी ने मास्क लगा रखा था, जबकि युवती की उम्र लगभग 20 साल है। होटल के रिसेप्शन पर प्रेमी ने कमरा लिया। कमरे में जाते ही उसने लाइट ऑफ कर दी। इसके बाद वो युवती से छेड़छाड़ करने लगा। कमरे में आते ही तुरंत बिजली बंद करना युवती को समझ में नहीं आया तो उसने लाइट ऑन कर दी। उजाला होते ही सामने खड़े अधेड़ प्रेमी को देखकर उसके होश फाख्ता हो गए।
सच्चाई सामने आने पर युवती ने मचाया हंगामा
इसके बाद युवती ने जो हंगामा शुरू किया तो प्रेमी की जान आफत में आ गई। हंगामा बढ़ने पर होटल से किसी ने बजरंग दल को फोन कर दिया। साथ ही यूपी 112 पर भी सूचना दी। जानकारी मिलते ही दर्जनों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा मचाने लगे। जानकारी पाते ही कलक्टरगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची।
फेसबुक पर हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाया
शराब पी के अपने ही घर मे लगाई आग, सिलेंडर फटा:पूरा मकान इसमें ढहा, थाना मे की पीड़िता ने शिकायत https://t.co/bs7q8PdLGv
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) November 20, 2022
पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गए अधेड़ बिधून का रहने वाला मुस्लिम है। वहीं बिहार के मोतीहारी जिले की रहने वाली युवती ने बताया कि अधेड़ शख्स से उसका संपर्क फेसबुक के द्वारा हुआ था। फेसबुक पर उसने अपना नाम दिनेश शर्मा लिखा और उम्र 25 साल बताई थी। साथ ही फोटो भी किसी दूसरे युवक की लगाई थी।