रोज 15 घंटों तक काम करती हैं नौकरानी
घर का बचा खुचा ही खाने को मिलता है
विदेशी नौकरानियों का पासपोर्ट रख लेते हैं मालिक
AIN NEWS 1: बता दें कतर में शाही परिवार में काम करने वाली नौकरानियों को रोजाना सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक यानी 15 घंटे तक काम करा पड़ता है। उन्हें घर की साफ़-सफ़ाई से लेकर खाना बनाना और बच्चों की देखभाल तक करनी पड़की है। यही नहीं उन्हें घर वालों के खाने के बाद बचा खुचा खाना ही मिलता है। डेढ़ 2 साल तक इन नौकरानियों को छुट्टिया ना मिलना आम बात है। इसके अलावा मालिकों की डांट डपट सुनना भी आम बात है। यहां के मालिक नौकरों के पासपोर्ट रख लेते हैं जिससे वो वापस ना लौट पाएं। कई नौकरानियों को तो फोन तक रखने की अनुमति भी नहीं मिलती। क़तर में काम करने वाली नौकरानियों के साथ शारीरिक शोषण होना भी बहुत ही आम बात है।
पैसे की वजह से मुंह नहीं खोलती हैं नौकरानियां
ख़राब परिस्थितियों में काम करने के बावजूद ये नौकरानियां इसके बारे में मुंह तक नहीं खोलतीं हैं क्योंकि पैसा कमा कर परिवार को भेजना इनकी प्राथमिकता रहती है। मज़दूरों को अगर भरोसा मिलता है तो ही वो अपने साथ होने वाले बुरे व्यवहार के बारे में बात करते हैं। जबकि दुर्व्यवहार की यहां पर ऐसी स्थिति है कि एक नौकरानी के मालिक नाराज़ होने पर ज़बर्दस्ती उसका सिर टॉयलेट बेसिन में घुसा देते थे और उसका खाना-पीना तक बंद कर देते थे।
खूब मेहनत कराते हैं कतर के मालिक
नौकरानियों को यहां पर काफी मेहनत करनी पड़ती है। ऊंची छतों की साज सज्जा, झूमर, बेशक़ीमती मोतियों से जड़े सजाने के सामान और ताज़े कटे हुए फूलों को सजाना होता है। कई के लिए तो सुबह साढ़े छह बजे से कामकाज शुरू हो जाता है, जब परिवार के लिए नाश्ता बनाना होता है। परिवार के सदस्यों के खाना खा लेने के बाद ही यो खाना खा पाती हैं। इसके बाद कमरे की साफ़ सफ़ाई शुरू होती है और फिर दिन के खाने की तैयारी होती है। इसके इसके बाद रात के खाने की तैयारी होती है। रात का खाना होने के बाद अपना काम पूरा करने के बाद ही उन्हें सोने का मौका मिलता है। ये रुटीन बिना किसी साप्ताहिक छुट्टी के हफ्ते भर रहता है।
सुंदर और जवान मेड की सबसे ज्यादा डिमांड
केजरीवाल की लिखित भविष्यवाणी जो अब हो गई पुरानी। pic.twitter.com/YGA3pHdGYu
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) December 9, 2022
क़तर के अमीर और शाही परिवार में नौकरानी के तौर पर 24 से 35 साल की सुंदर लड़कियां ही भेजी जाती हैं। क़तर के शाही परिवारों को नौजवान नौकरानी इसलिए चाहिए होती है ताकि ये ऊर्जावान और स्वस्थ्य नौकरानियां महलों के व्यस्त वातावरण में सब कुछ अच्छी तरह संभाल सकें।