AIN NEWS 1: बता दें बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र सीट के प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा आज ही खुलेगा। वैसे तो 10 प्रत्याशी अब चुनाव मैदान में हैं, मगर लड़ाई भाजपा के डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त और सपा के शिव प्रताप सिंह के ही बीच है। डॉ. व्यस्त लगातार दो चुनाव जीत चुके हैं और वो हैट्रिक लगाने का दावा भी कर रहे हैं तो सपा के शिव प्रताप सिंह का दावा है कि इस बार चुनाव में सपा ही जीतेगी। आंकड़ों की बात करें तो इस सीट पर भाजपा का दबदबा बना है। साल 1986 से 2017 तक हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को ही जीत यहां मिली। डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त से पहले डॉ. नैपाल सिंह इस सीट पर जीत हासिल कर चुके हैं। साल 2014 में वह लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए तो पार्टी ने यहां उपचुनाव में डॉ. जयपाल सिंह को चुनाव लड़ाया। जयपाल सिंह ने भी पार्टी को जीत दिलाई।
जाने कुल 53.79 फीसदी हुआ था मतदान
आंकड़ों में भाजपा काफ़ी मजबूत है। इसी बलबूते भाजपा के नेता हैट्रिक का अपना दावा कर रहे हैं। वहीं सपा नेताओं का कहना है कि अब हवा बदल चुकी है। सपा के पक्ष में माहौल है। उनकी ही जीत होगी। अब इसका फैसला तो बृहस्पतिवार को होगा कि सदन कौन पहुंचेगा। बता दें कि बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के नौ जिलों में 30 जनवरी को 53.79 फीसदी मतदान हुआ था। बदायूं में हुई थी सबसे अधिक वोटिंग
बरेली और मुरादाबाद मंडल के नौ जिलों में कुल एक लाख 72 हजार 297 मतदाताओं में 53.79 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। बदायूं में सबसे अधिक 63.70 फीसदी वोट डाले गए। वहीं रामपुर में सबसे कम 45.04 फीसदी मत पड़े थे।
जाने डीएम ने मतगणनाकर्मियों को दिए दिशा निर्देश
बरेली के डीएम शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में बुधवार को संजय कम्युनिटी हाल में मतगणनाकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। डीएम ने कहा कि मतगणना में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। डीएम ने कहा कि आरओ द्वारा जो भी मतपत्र अस्वीकृत किया जाए, उसका कारण भी दर्ज किया जाए। उन्होंने सभी मतगणना कर्मियों को निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर समय से पहुंच जाएं। डीएम ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया बिना गलती के निष्पक्ष रहे। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व को निर्देश दिए कि मतगणना प्रारूपों की फीड़िंग एक्सेल शीट में ही की जाए।