AIN NEWS 1: बता दें गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने के प्रभारी महक सिंह को शनिवार की देर रात लाइन हाजिर कर दिया गया। उन पर कई तरह के गम्भीर आरोप हैं, जिसके बाद ही ये एक्शन लिया गया है। और उसके खिलाफ़ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी से यह पता चला की, GDA की जमीन को लेकर चल रहे एक विवाद में पिछले दिनों दो पत्रकारों ने एक-दूसरे के खिलाफ धमकी देने के मुकदमे दर्ज कराए थे। इसमें से एक मुकदमा थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में डाले बिना ही दर्ज कर दिया। जबकि यह दोनों ही पक्ष पत्रकार हैं।

इसके अलावा पिछले दिनों एक BJP नेता का आईफोन लुट लिया गया था। और इस नेता ने थाने में लूट की अपनी एक एप्लीकेशन भी दी। उसके दो दिन बाद नेता ने फोन करके अपनी FIR कॉपी मांगी तो बयान के लिए उन्हे थाने आने को बोला गया।

इस पर नेता ने कहा कि उन्होंने जो एप्लीकेशन दे रखी है, वही उनका बयान समझ लिया जाए । इसके बाद नेता ने ऊपर से फोन करवाकर भी थानेदार की कारगुजारी बताई। इस पर थानेदार को काफ़ी फटकार भी लगी।

इसी थाने से जुड़ा तीसरा मामला एक ब्यूरोक्रेट्स का है। होली के दिन एक ब्यूरोक्रेट्स की कार में एक बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गिर गया और वह घायल भी हो गया। जिसके बाद पुलिस इन दोनों पक्षों को थाने पर ले आई। जिसमे पुलिस ने ब्यूरोक्रेट्स पर ही सेटलमेंट का दबाव बनाया । और ब्यूरोक्रेट्स को सुबह से रात तक थाने पर ही बैठाए रखा, जबकि अगले दिन उन्हें फ्लाइट से कही बाहर निकलना था। उन्होंने सीनियर अधिकारियों को फोन करके ये सब बात बताई। जिसके बाद वे थाने से भी निकल पाए ।इन सब मामलों को देखते हुए ही शनिवार देर रात क्रासिंग रिपब्लिक थाने के प्रभारी महक सिंह को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया गया है। कविनगर थाने के अतिरिक्त इंस्पेक्टर उमेश नैथानी को अब क्रासिंग रिपब्लिक थाने का नया SHO बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here