AIN NEWS 1: गाजियाबाद में एक ऐसा रेस्टोरेंट बनकर तैयार है। जिसकी तस्वीर को देखकर आप सोचेंगे कि कोई विमान उड़ने के लिए तैयार खड़ा है। मगर ये ऐसा नहीं है। क्योंकि इस विमान के अंदर एक लग्जरी रेस्टोरेंट चल रहा है। एयर इंडिया की एक कबाड़ हो चुकी एयरबस – 320 को ही यहां रेस्टोरेंट का रूप दिया गया है। अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ हवाई जहाज के अंदर बैठकर ही लंच-डिनर करने चाहते हैं तो आपकों परेशान होने की कोई बात नहीं नहीं है। आप यहां पर बिना फ्लाइट का टिकट लिए ही इसका पूरा आनंद ले सकते हैं। यहां आपको हवाई जहाज जैसी सारी लग्जरी फैसिलिटी मिलेगी।
यह रेस्टोरेंट दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद से 8 किलोमीटर की दूरी पर डिडवाली रेस्ट एरिया में स्थित है। इस रेस्टोरेंट की शुरुआत दो दिन पहले हो चुकी है। और इस रेस्टोरेंट का नाम ‘हवा-हवाई’ है, जो मोदीनगर के प्रसिद्ध जैन शिकंजी का ही एक प्रोडक्ट है।
दिल्ली की एक कंपनी ने इस एयरबस को रेस्टोरेंट का रूप दिया इस रेस्टोरेंट के ऑनर अनुभव जैन बताते हैं, करीब 2 साल पहले ही ऑक्सन में इस एयरबस को कुल 70 लाख रुपए में खरीदा गया था।
इसके बाद ही कई बड़े ट्रकों में इसे रखकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे स्थित डिडवाली रेस्ट एरिया पर लाया गया। ये पूरा रेस्ट एरिया करीब 5 एकड़ जमीन पर बना है। इसके बाद दिल्ली की ही एक कंपनी ने इस एयरबस को एक सुन्दर रेस्टोरेंट का रूप दिया।
और इसको रेनोवेट करने में भी क़रीब 50 लाख रुपए से ज्यादा खर्च हो चुके है। इसके अन्दर 80 लोगों की सीटिंग, विंग्स पर भी बैठने की भी सुविधा होगी।
इस मे अनुभव जैन ने बताया कि एयरबस को एक साथ जोड़ने और इस रेस्टोरेंट का ढांचा देने में कई सारे इंजीनियरों ने अपनी मेहनत की। और इस पूरे काम को पूरा होने में करीब डेढ़ साल लग गया। इस रेस्टोरेंट में अभी एक साथ 80 लोगों के बैठने की क्षमता है। आगे इसे बढ़ाकर सीटिंग प्लान 120 तक भी किया जा सकता है।
एयरबस के दोनों विंग्स पर भी 10-10 लोगों के बैठने की व्यवस्था यहां की जा रही है। यानी लोग हवाई जहाज के पंख पर बैठकर भी अपने खाने का लुत्फ ले सकेंगे। इसके अलावा रेस्ट एरिया में गेमिंग जोन, कैफे, 13 रूम्स, 12 लोगों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसी सुविधाएं भी यहां देने की पूरी तैयारी है।