AIN NEWS 1: नोएडा पिछले एक महीने पहले ही पदभार ग्रहण करने के साथ ही नोएडा एडीसीपी शक्ति अवस्थी अब अपने एक्शन मोड में आ गए है। इसी कड़ी में ही उन्होने शनिवार देर रात पुलिस गश्ती और थाना-113 की चौकियों का रात को औचक निरीक्षण किया। और इस निरीक्षण के दौरान चौकियों की डायरी, संतरी ड्यूटी, रनिंग रजिस्टर सहित पंजीकृत वाहनों की जांच की। वहीं अवस्थी ने थानेदार सहित अन्य पुलिस कर्मियों को अपराध, चोरी और शराब तस्करों पर काफ़ी सख्त करवाई के निर्देश दिए है। एडीसीपी के अचानक आधी रात में थाना जांच से पुलिस महकमा में काफ़ी ज्यादा हड़कंप मच गया।
नोएडा की सड़कों पर देर रात उतरे आईपीएस,पुलिस की पेट्रोलिंग को देखने को निकले शक्ति अवस्थी, संदिग्ध वाहनों पर तुरंत लिया एक्शन।#ain #AIN #Ainnews1 pic.twitter.com/ziJPp52n2v
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) April 8, 2023
जान ले थाना प्रभारी को दिए निर्देश
शक्ति अवस्थी ने स्ट्रीट क्राइम, फास्ट मूविंग क्राइम और महिला संबंधी अपराध की रोकथाम के लिए रात के समय सबसे ज्यादा प्रभावी गश्त करने, महिला सुरक्षा इकाई को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में हर समय सतर्क रहने, थाना प्रभारी को बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों की समय समय पर तलाशी के लिए निर्देशित किया गया। साथ एडीसीपी ने देर रात सड़कों पर घूम रही संदिग्ध वाहनों की भी तलाशी कर कार्यवाही की हैं।
कई संदिग्ध वाहनों पर एक्शन
डीसीपी शक्ति अवस्थी ने कहा कि थाना – 113 के अंतर्गत आनी वाली सभी चौकियों का देर रात तक निरीक्षण किया। क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, क्राइम कंट्रोल, लॉ एन ऑर्डर और पब्लिक की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु थाने पर तैनात प्रभारियों को निर्देश भी दिया गया है। यह औचक निरीक्षण का अभियान आगे भी इसी प्रकार से जारी रहेगा। इस दौरान थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की गई। चेकिंग के दौरान दो वाहनों को तत्काल सीज किया गया है। साथ ही यातायात को लेकर वाहन चालकों को भी जागरूक किया गया।