AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इस्लामनगर के रहने वाले एक युवक वसीम (34) ने अपनी पत्नी पर काफ़ी लंबे समय से उसे खाने में कोई नशीला पदार्थ खिलाने और उसके बाद दो अन्य लोगों साथ मिलकर धोखे से उसका मकान अपने नाम पर कराने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसने इस मामले में घंटाघर कोतवाली पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। अब कोर्ट के आदेश पर युवक ने अपनी पत्नी रुकैया समेत तीन और लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अब इसकी जांच कर रही है।वसीम का कहना है कि उसकी शादी 2011 में रुकैया मलिक के साथ मे हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। वसीम का आरोप है कि शादी के बाद वह पत्नी के साथ मे ही अलग रहा था। कुछ वर्ष पूर्व ही पत्नी रुकैया अपने रिश्तेदार गौतमबुद्धनगर निवासी जफर मलिक और कृष्णा नगर ईस्ट दिल्ली निवासी आसिफ को अपने घर पर बुलाने लगी।वह इसका काफ़ी विरोध करता था तो पत्नी ने धोखे से उसके खाने में कोई नशीला पदार्थ मिलाना शुरू कर दिया। खाना खाते ही वह अक्सर बेहोश हो जाता था। आरोप तो यह है कि पत्नी ने उसे धोखे से नशा मुक्ति केंद्र भिजवा दिया और करीब सात महीने तक वह वहां रहा।

इसके बाद एक रिश्तेदार की मदद से वह उस केंद्र से बाहर निकल पाया। आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसे धमकी देकर उसका मकान भी अपने नाम करा लिया। एसीपी कोतवाली सुजीत कुमार राय का इस मामले में कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here