AIN NEWS 1: बता दें मंगलवार को शिवम की मौत और बुधवार का पिटाई का उसका वीडियो सामने आने के बाद अब बाकी के 4 कर्मचारी भी सामने आ गए हैं। उन्होंने साफ़ बताया कि नीरज गुप्ता और बंकिम सूरी की मौजूदगी में ही उनकी पिटाई की गई। उन्हे स्वीमिंग पूल में फेंककर करंट भी लगाया गया। सरिया से बेरहमी से पीटा गया।
जाने पूरा मामला
शिवम जौहरी चौक कोतवाली इलाके के मोहल्ला अजीजगंज में ही रहते थे। और वे सूरी ट्रांसपोर्ट में लगभग 7 साल से मैनेजर के पद पर ही तैनात थे। उनके पिता अधीर जौहरी के मुताबिक, मंगलवार शाम को एक युवक ने फोन कर उन्हे जानकारी दी कि शिवम को काफ़ी गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसी दिन शाम को जब वह अस्पताल पहुंचे, तो बेटे की उनके पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। शिवम के सिर और उसके शरीर पर जगह-जगह कई चोट के निशान थे। इतना ही नहीं, हर जगह पर जला हुआ निशान भी मिला। ज्ञात हो शाहजहांपुर में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर शिवम जौहरी (32) की एक खंभे में बांधकर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह सब चोरी के शक में कारोबारियों ने इस वारदात को अंजाम देने का आरोप है। यह पूरी घटना मंगलवार की है। बुधवार को इस घटना का एक और वीडियो सामने आया है। अब थाना सदर बाजार पुलिस ने शिवम के पिता की तहरीर पर ही व्यापारी नेता और कन्हैया हौजरी कपड़ा कारखाना के मालिक नीरज गुप्ता और सूरी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक बंकिम सूरी समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पिता का आरोप है कि इन लोगों ने ही शिवम समेत कंपनी के और 5 कर्मचारियों पर चोरी करने का आरोप लगाया। उनसे जबरन कागज पर चोरी की बात कुबूल करने को भी कहा। मना करने पर उनकी बेरहमी से पिटाई की।
जाने पिता बोले- चोरी के शक में मारा गया मेरा बेटा
पिता ने बताया कि कपड़ा कारखाना कन्हैया हौजरी का सारा माल ट्रांसपोर्ट के लिए सूरी ट्रांसपोर्ट पर ही आता था। और कुछ दिनों पहले ही यहीं से कपड़े के कुछ गठ्ठर चोरी हो गए। इसका आरोप मेरे बेटे और कंपनी के ही कुछ कर्मचारियों पर लगा। यहां से लगभग तीन से चार नग (गठ्ठर) चोरी हो गया था। बेटे ने इस बात की जानकारी दी थी कि नीरज गुप्ता और बंकिम सूरी ने उनके ऊपर सामान चोरी का आरोप लगाया है। लेकिन उसकी हत्या कर देंगे, ये हमे नहीं पता था।
जाने उसे करंट के शॉक दिए फिर बेरहमी से की गई पिटाई
पिता अधीर जौहरी ने आगे बताया, मंगलवार दोपहर शिवम गोदाम पर जाने की बात कहकर ही निकला था। बोला कि मालिक ने कपड़े चोरी करने वाली बात के संबंध में कुछ पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके बाद शाम के समय एक युवक का उनके पास फोन आया और उसने बताया कि मेडिकल कॉलेज में शिवम भर्ती है। जब तक वह वहां पहुंचा, तब तक बेटे की मौत हो चुकी थी। इसके बाद रात में ही वो कोतवाली गए, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनका मुकदमा ‘दर्ज करने से आनाकानी की। इसके बाद वह एसपी सिटी के पास गए। उनके निर्देश पर सीओ सिटी और प्रभारी अमित पांडेय दोनो राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे।यहां पर पुलिसकर्मियों ने उसके शरीर पर चोट के काफ़ी निशान देखे तो कार्रवाई शुरू की। और बेटे का पोस्टमार्टम करवाया गया। जानकारी पर एसपी एस आनंद भी रात में ही मौके पर कॉलेज पहुंचे। पिता के आरोपों के आधार पर ही कन्हैया हौजरी के गोदाम पर भी छापा मारा। घटनास्थल के सीसीटीवी को चेक करवाए गए। एसपी का कहा है कि हमे अहम सुराग हाथ लगे हैं, उस पर ही काम किया जा रहा है।
उधर, पिता की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी मालिक समेत 7 लोगों पर अब केस दर्ज कर लिया। बुधवार को इसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। रिपोर्ट में इस बात की भी पुष्टि हुई कि पिटाई से ही उसकी मौत हुई है।