Powered by : PIDIT KO NYAY ( RNI - UPBIL/25/A1914)

spot_imgspot_img

Morning News Brief: MP में पूजा और नमाज साथ-साथ; छत्तीसगढ़ में रातों-रात पुल चोरी; चांदी ₹11,994 महंगी; राजस्थान-UP में बारिश; अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत बिगड़ी

spot_img

Date:

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर मध्यप्रदेश स्थित भोजशाला में पूजा और नमाज साथ-साथ होने से जुड़ी रही। दूसरी बड़ी खबर 5 दिन से धरना दे रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत बिगड़ने को लेकर रही। हम आपको ये भी बताएंगे कि भाजपा नेता अपर्णा यादव कैसे तलाक के सवाल पर भड़क गईं।

आज का प्रमुख इवेंट्स:

  • गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस पर आयोजित प्रोग्राम में शामिल होंगे।

कल की बड़ी खबरें:

भोजशाला में एक साथ पूजा और नमाज: बसंत पंचमी पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण आयोजन

Dhar Bhojshala: हैवी सिक्योरिटी के बीच धार की भोजशाला में बसंत पंचमी की पूजा  भी हुई और जुमे की नमाज़ भी - dhar bhojshala case live updates mp basant  panchami friday namaz

मध्य प्रदेश के धार जिले स्थित भोजशाला में बसंत पंचमी के अवसर पर मां वाग्देवी की पूजा और जुमे की नमाज एक ही दिन संपन्न कराई गई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत दोनों समुदायों को निर्धारित समय और अलग-अलग स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठान की अनुमति दी गई।

सुबह सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक हिंदू समाज द्वारा सरस्वती पूजन किया गया। इसी दौरान दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच मुस्लिम समाज ने जुमे की नमाज अदा की। प्रशासन ने दोनों धार्मिक गतिविधियों के लिए अलग-अलग स्थान तय किए थे, ताकि किसी तरह का टकराव न हो।

पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए करीब 8 हजार सुरक्षा जवान तैनात किए गए थे। पुलिस और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए थे।

हालांकि, नमाज को लेकर दो तरह के दावे सामने आए। प्रशासन का कहना है कि नमाज शांतिपूर्ण ढंग से कराई गई, जबकि कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें नमाज पढ़ने से रोका गया। इस विषय में प्रशासन ने जांच की बात कही है।

मुख्य बिंदु:

  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तय समय में पूजा और नमाज संपन्न

  • सुरक्षा व्यवस्था के लिए 8 हजार जवान किए गए तैनात

  • नमाज को लेकर प्रशासन और कुछ लोगों के दावों में विरोधाभास

 

 

 

धरने के बीच बिगड़ी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत, तेज बुखार में 5 घंटे वैन में रहे

avimukteshwaranand magh mela 2026 ban controversy live update shankaracharya  prayagraj sangam ghat snan vasant panchami

पिछले पांच दिनों से धरने पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत अचानक बिगड़ गई। तेज बुखार के कारण वे करीब पांच घंटे तक वैनिटी वैन में लेटे रहे। डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने दवा ली और आराम किया।

हालांकि तबीयत खराब होने के बावजूद वे वैनिटी वैन से बाहर निकलकर पालकी पर कुछ समय के लिए बैठे। वसंत पंचमी के दिन उन्होंने गंगा स्नान नहीं किया। इस पर उन्होंने कहा कि जब मौनी अमावस्या का स्नान नहीं हो पाया, तो वसंत पंचमी का स्नान कैसे कर सकता हूं।

इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनके दर्शन और आशीर्वाद के लिए वैनिटी वैन के बाहर जमा होते रहे। श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बनी रही।

वहीं दूसरी ओर पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने वसंत पंचमी के अवसर पर गंगा स्नान किया।

इस बीच स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राजनीतिक बयान भी दिया। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य यह समझ रहे हैं कि अधिकारियों से गलती हुई है और इस मामले को इस तरह आगे नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। उनका कहना था कि इससे सरकार को नुकसान हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि केशव मौर्य को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।

मुख्य बिंदु:

  • तेज बुखार के कारण 5 घंटे वैनिटी वैन में आराम करना पड़ा

  • वसंत पंचमी पर गंगा स्नान नहीं किया, कारण भी बताया

  • श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन और आशीर्वाद के लिए जुटी

हरिद्वार में मीडिया पर भड़कीं अपर्णा यादव, तलाक के सवालों पर जताई नाराजगी

Haridwar:वीआईपी घाट पर स्नान कर रहीं थीं अपर्णा यादव, वीडियो बना रहे  पैपराजी के तलाक के सवाल पर भड़कीं - Haridwar: Aparna Yadav Bathing At Vip  Ghat When She Got Angry At

हरिद्वार दौरे के दौरान भाजपा नेता अपर्णा यादव पत्रकारों के सवालों से नाराज हो गईं। तलाक से जुड़ी चर्चाओं को लेकर पूछे गए सवालों पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

पत्रकारों की ओर इशारा करते हुए अपर्णा यादव ने सुरक्षा कर्मियों से कहा कि इन लोगों की फोटो ली जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि स्नान के दौरान जबरन उनकी फोटो और वीडियो बनाई जा रही है। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने छाते की आड़ में उनका मूवमेंट कराया, ताकि कैमरों से दूरी बनाई जा सके।

अपर्णा यादव शुक्रवार को हरिद्वार पहुंची थीं, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के वीआईपी घाट पर गंगा स्नान किया। पति प्रतीक यादव से तलाक की चर्चाओं के बीच यह उनका उत्तराखंड का पहला दौरा माना जा रहा है।

गंगा स्नान के बाद वह कैमरों से बचती नजर आईं और मीडिया से किसी भी तरह की बातचीत करने से इनकार कर दिया।

मुख्य बिंदु:

  • तलाक से जुड़े सवालों पर पत्रकारों से नाराज हुईं अपर्णा यादव

  • गंगा स्नान के दौरान फोटो-वीडियो बनाने का लगाया आरोप

  • मीडिया से दूरी बनाते हुए बातचीत से किया इनकार

 

 

 

 

 

पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, बोले– तमिलनाडु में DMK सरकार का काउंटडाउन शुरू

PM Narendra Modi Rally Speech Update; Kerala Tamil Nadu Election 2026 | BJP  DMK LDF

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी माहौल के बीच केरल और तमिलनाडु का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर तीखा हमला बोला।

तमिलनाडु में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राज्य की जनता डीएमके के कुशासन से मुक्ति चाहती है और अब उसकी सरकार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि तमिलनाडु की सरकार सिर्फ एक परिवार की जी-हुजूरी में लगी हुई है।

प्रधानमंत्री ने केरल में भी भाजपा की राजनीतिक स्थिति पर बात की। तिरुवनंतपुरम में उन्होंने कहा कि जिस तरह 1987 से पहले गुजरात में भाजपा को हाशिए की पार्टी माना जाता था और अखबारों में दो लाइन तक नहीं छपती थीं, उसी तरह अब केरल में भाजपा धीरे-धीरे मजबूत हो रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि जैसे अहमदाबाद नगर निगम में पहली जीत ने गुजरात में भाजपा की नींव मजबूत की थी, वैसे ही तिरुवनंतपुरम में मिली सफलता से केरल में पार्टी की मजबूत नींव पड़ गई है।

मुख्य बिंदु:

  • पीएम मोदी ने तमिलनाडु में DMK सरकार पर साधा निशाना

  • बोले, जनता कुशासन से मुक्ति चाहती है, सरकार का काउंटडाउन शुरू

  • तिरुवनंतपुरम को केरल में भाजपा की नींव का आधार बताया

 

 

 

 

 

कठुआ एनकाउंटर में जैश कमांडर उस्मान ढेर, अमेरिका मेड M4 राइफल बरामद

Jammu Kashmir Kathua: Terrorist Killed in Bilawar Operation

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर उस्मान को मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने उसके ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

दैनिक भास्कर से जुड़े सूत्रों के अनुसार, जैश कमांडर उस्मान पिछले तीन से चार वर्षों से डोडा और उधमपुर इलाके में अन्य आतंकियों के साथ सक्रिय था। वह सुरक्षा बलों पर हमलों की साजिशों में शामिल बताया जा रहा था।

एनकाउंटर स्थल से अमेरिका में बनी M4 राइफल, अन्य आधुनिक हथियार और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद मिला है। सुरक्षा एजेंसियां इस बरामदगी को गंभीर मानते हुए जांच कर रही हैं कि हथियार सीमा पार से कैसे पहुंचे।

आतंकवाद से जुड़े आंकड़ों पर नजर डालें तो साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल के मुताबिक वर्ष 2025 में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हिंसा में कुल 46 लोगों की मौत हुई। इनमें 18 जवान शहीद हुए और पहलगाम में 28 नागरिकों की जान गई। इसी अवधि में सुरक्षाबलों ने 46 आतंकियों को ढेर किया।

मुख्य बिंदु:

  • कठुआ में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर उस्मान मारा गया

  • एनकाउंटर साइट से अमेरिका मेड M4 राइफल और गोला-बारूद बरामद

  • 2025 में जम्मू-कश्मीर में 46 आतंकियों को किया गया ढेर

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
haze
14.1 ° C
14.1 °
14.1 °
35 %
3.6kmh
96 %
Sat
19 °
Sun
20 °
Mon
22 °
Tue
23 °
Wed
21 °
Video thumbnail
बस में छात्र को चांटा! सवाल पूछने पर भड़का कंडक्टर | Hapur Depot Bus
01:22
Video thumbnail
हापुड़ डिपो की बस में शर्मनाक घटना, छात्र से अभद्रता और मारपीट का आरोप
03:23
Video thumbnail
क्या हुआ जब पुलिस वाले की लगी 25 लाख की लॉटरी😱😱
02:58
Video thumbnail
BOSS बनते ही शाह-योगी के सामने पहले ही भाषण में सनातन पर दिया धाकड़ बयान सुन मोदी भी हैरान!Nitin
11:54
Video thumbnail
“रील बनाने पर गालियां खाता रहुंगा” Kerala में PM Modi ने मंदिर में सोने की चोरी पर विपक्ष को सुनाया
01:10
Video thumbnail
शंकराचार्य विवाद के बीच दहाड़े Yogi- कोई चुनौती देता है तो खुल कर मुकाबला करना चाहिए !
28:14
Video thumbnail
माघ मेले के शंकराचार्य विवाद पर खुलकर बोले ठाकुर सूर्यकांत | Hindu Jagran Manch
12:45
Video thumbnail
गाजियाबाद में मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश दिवस 2026, 24 से 26 जनवरी तक कार्यक्रम
04:44
Video thumbnail
Flipkart delivery worker changes statement on rescue effort to save Noida techie
01:16
Video thumbnail
Prayagraj Plane Crash: Air Force का विमान क्रैश होकर जॉर्जटाउन में गिरा, दोनों Pilots कूदे
00:19

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related