AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में भीमराव अंबेडकर को लेकर ही पिछले कुछ दिनों में 3 काफ़ी बड़े विवाद सामने आए हैं। इसके बाद इस मामले की वजह से तीनों गांवों में अभी पुलिस बल तैनात है। और इन मामलों में पुलिस ने काफी लोगों को वहां गिरफ्तार भी कर जेल भी भेज दिया है। पुलिस का साफ़ कहना है कि ऐसे असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार के लोगों के खिलाफ लगातार हमारा एक्शन जारी रहेगा।
जाने हुई थी अंबेडकर की रैली में दो पक्षों में मारपीट
इसमें पहला मामला 15 अप्रैल 2023 को ही हुआ था। जिस मे ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव में ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर एक रैली का आयोजन किया गया था। उस रैली के दौरान ही यहां दो पक्षों में काफ़ी विवाद हो गया और इस विवाद के बाद यहां मारपीट हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। और मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
जाने इसी मे दूसरा मामला अंबेडकर के झंडे और पोस्टर फाड़े
इसी प्रकार का दूसरा मामला 16 अप्रैल 2023 को हुआ। रबूपुरा कस्बे में भी भीमराव अंबेडकर की रैली के बाद कुछ लोगों ने उनके झंडे को फाड़कर वही जमीन पर फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में भी 5 लोगों को अरेस्ट किया। पता चला था कि ये सभी पांच लोग एक विशेष जाति से ही संबंध रखते हैं और उन्होंने केवल झंडे और पोस्टर को फाड़ा था, क्योंकि भीमराव अंबेडकर का झंडा और पोस्टर रबूपुरा में महाराणा प्रताप गोल चक्कर के ऊपर ही लगा दिया गया था।
जाने अंबेडकर की प्रतिमा का हाथ तोड़ा
तीसरा मामला आज यानी 19 अप्रैल 2023 को हुआ है। यहां पर ग्रेटर नोएडा के नीमका गांव में ही भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अब हाथ तोड़ दिया गया। सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी वहा मौके पर पहुंचे। हालांकि, कोई भी अशांति का माहौल वहा पैदा नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से ही तीनों गांव में पुलिस ने अलर्ट जारी किया गया है। अगर कोई भी तनाव का माहौल होता है या फिर कोई भी अशांति पैदा करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।