AIN NEWS 1 आगरा : उसने कहा मेरे पापा ने दहेज दिया है घर में नौकरानी रखने के लिए, खाना बनाने के लिए नहीं दिया। हमे पता था पापा दहेज देंगे, इसलिए हमने खाना बनाना ही नहीं सीखा। अगर आपकों खाना ही बनवाना था तो कोई बिना दहेज की शादी कर लेते। मैं भी खाना बनाना सीख लेती। खाना तुम बनाओ मुझे भी खिलाओ।पत्नी ने दिया दो टूक जवाब जिसे सुनकर पति हो गया निरुत्तर। वह काउंसलर से पत्नी के अपने और मां के लिए खाना नहीं बनाने की शिकायत कर ही रहा था। उसकी पत्नी इस तरह तपाक से जवाब देगी, उसे इसकी उम्मीद नहीं थी। और दबी हुई आवाज में ही बोला कि हमारी कोई भी डिमांड नहीं थी। मैं खाना भी बनाने को तैयार हूं, बात को अब और आगे मत बढ़ाओ।
पुलिस लाइन के परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को एक पति-पत्नी के विवाद का मामला काउंसलर के पास पहुंचा हुआ था। सदर क्षेत्र निवासी इस दंपती की शादी को करीब तीन वर्ष हो गए हैं। अब पत्नी ने पति और सास पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में इनकी शिकायत की थी। इस दंपती को काउंसलिंग के लिए ही बुलाया गया था। विवाद की जड़ को जानने के बाद काउंसलर ने उसके पति से बातचीत की। पति ने बताया कि वह एक कंपनी में ही कर्मचारी है। उसकी पत्नी फोन पर व्यस्त रहती है। उनके और मां के लिए खाना तक भी वह बनाकर नहीं देती। जिससे रोज घर में विवाद होता है।पति की ये सब बात सुनते ही उसकी पत्नी का पारा चढ़ गया। बोली मेरे पापा ने लाखों का दहेज इसलिए तो नहीं दिया है कि वह यहां आकर उनके लिए खाना बनाए। उसने अपने घर में भी बचपन से ही खाना बनाना बिल्कुल नहीं सीखा। काउंसर के सामने ही पति से पत्नी बोली तुम बनाओ और मुझे भी खिलाओ। पत्नी के तेवर देख पति बिलकुल चुप हाे गया। दोनों को अगली तारीख पर काउंसलिंग के लिए यहां बुलाया गया है।